
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी हाइ स्कूल के निकट लालपुर तेलिया पोखर पथ किनारे अलग-अलग दो शिक्षक सहित तीन किरायेदार के बंद घर का ताला तोड़कर गुरुवार की रात चोरों ने एक लाख 40 हजार नकद समेत लगभग दो लाख मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण की चोरी कर ली. चोरों ने एक दर्जन कमरे के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोरी की. बख्शा के सभी सामान को इधर-उधर फेंक दिया. आलमीरा व बख्शे को तोड़कर एक लाख 20 हजार नकद, सात पीस सोने की नथनी, एक कान की बाली अपने साथ ले गए. किराएदार सुपौल जिला के वीणा निवासी गोविंद कुमार के कमरे से एक चांदी का पायल व वैशाली जिला बोअररिया निवासी शिक्षक नित्या कुमारी के कमरे से एक चांदी का ब्रासलेट चुरा ले गये. दुसरी ओर शिक्षक सुशील चौधरी के घर का ताला तोड़कर 20 हजार नकद, एक सोने की चेन, एक जोड़ी झुमका, तीन अंगूठी व टूटी इयर रिंग की चोरी कर ली. घटना की सूचना पर कमतौल पुलिस निरीक्षक सुरेश राम, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, डाॅग स्क्वायर्ड व एफएसएल टीम के साथ पहुंचे. अलग-अलग कमरे का निरीक्षण किया. चोरों ने सबसे पहले शिक्षक मधुमाला कुमारी के दोमंजिले घर के पिछले गेट का ताला तोड़कर प्रवेश किया. सुनसान अलग-अलग आठ कमरे के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर नकद सहित आभूषण की चोरी की. पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगालने के साथ मोबाइल डंपिंग कर पता लगा रही है कि गुरुवार को किन-किन मोबाइल का लोकेशन आ रहा है. गृहस्वामी सिंहवाड़ा थाना के कोरा निवासी पवन कुमार पांडेय व मोरो थाना के बसुआरा निवासी आदित्य कुमार मिश्र के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. बतादें कि घटना की रात गृहस्वामी सपरिवार मांगलिक कार्य में घर बंद कर चले गए थे. वहीं ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण किराएदार शिक्षक भी घर चले गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है