
सिंहवाड़ा. दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन में कंसी के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से भरहुल्ली मध्य विद्यालय के एचएम उदय कुमार साह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बेहोशी हालत में लोगों ने उन्हें उपचार के लिए दरभंगा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार संध्या सात बजे तक विभागीय आदेश के अनुसार वीसी में थे. वहां से बाइक से दरभंगा जा रहे थे. इसी बीच कंसी के निकट अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक में ठोकर मार दी. घटना में उनके दाहिने हाथ की हड्डी टूट गयी है. कान के पास गहरे जख्म हैं, जिसमें तीन टांके लगे हैं. एचएम को देखने पहुंचे शिक्षकों ने बताया कि देर शाम तक वीसी होने के कारण लौटते समय बराबर शिक्षकों के साथ अनहोनी की घटना बढ़ रही है.