Home झारखण्ड दुमका स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

0
स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

सरैयाहाट. स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष चुनाव कराने व मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुकता लाने के लिए बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव एवं सीओ राहुल कुमार शानू सहित सभी बीएलओ ने मंगलवार को प्रखंड परिसर में शपथ लिया. इसके बाद बीडीओ श्री यादव ने सभी बीएलओ से बूथ अवेयरनेस ग्रुप को एक्टिव करने एवं नए मतदाता का नाम जिसका उम्र 18 वर्ष हो चुका है, उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि किसी भी हाल में एक भी मतदाता नहीं छुटे. यह सभी को ध्यान रहे. कहा कि सभी बीएलओ को यह भी लिखित देना होगा कि उनके बूथ में एक भी मतदाता जिसकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है. शपथ समारोह में बाल विकास की महिला सुपरवाइजर मेरी टोपनो, सीमा कुमारी, बेबी कुमारी, बीएलओ कल्पना कुमारी, ललिता कुमारी, पार्वती कुमारी, पुष्पा कुमारी सहित सभी बीएलओ मौजूद थे.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version