बिहार: मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में तीन और अभियुक्त गिरफ्तार, सूद के पैसे लेन-देन वाले कागज बरामद हुए

बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या मामले में दरभंगा पुलिस ने तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 20, 2024 10:15 AM
an image

Jitan Sahani Murder Case: वीआइपी पार्टी के सुप्रीमो सह सूबे के बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या वाले मामले में दरभंगा पुलिस ने तीन अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने मीडिया को इसकी जानकारी दी है. इस हत्याकांड में अबतक सूद के पैसे के विवाद की बात सामने आ रही है. एक आरोपित काजिम अंसारी पूर्व में गिरफ्तार हो चुका था. अबतक इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

सूद के पैसे का विवाद, तीन और आरोपित गिरफ्तार

दरभंगा के एसएसपी ने बताया कि घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जिरात निवासी मुस्तफा लहेरी के पुत्र सितारे, ओली लहेरी के पुत्र छोटे लहेरी व मो. फारुख के पुत्र मो. आजाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मो. सितारे ने जीतन सहनी से 20 हजार नकद रुपये सूद पर लिया था. इसके बदले में जीतन सहनी ने सितारे का पैशन प्रो बाइक व कागजात रखा हुआ था. वहीं छोटे के मृतक से छह हजार सूद पर लेने की बात सामने आयी है. मृतक के छोटे के जमीन के कागजात रखे जाने की बात सामने आयी है.

ALSO READ: नीट पेपर लीक: पढ़ने में काफी तेज रहे पटना एम्स के चारो छात्र, जानिए सॉल्वर गैंग के लिए क्या काम करते थे…

सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान, सूद लेन-देन के कागज मिले

बताया कि गिरफ्तार मो. आजाद इन तीनों अभियुक्त के सहयोग में था. इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है. एसएसपी ने बताया कि जीतन सहनी के घर से 38 प्लास्टिक का खाली पाॅलिथीन बरामद किया गया है. वहीं घटनास्थल के बगल के पोखर से बरामद संदूक से 23 कागजात जब्त किये गये हैं. इसमें दो जमीन के दस्तावेज व शेष ब्याज के लेन-देन व गाड़ी से संबंधित हैं.

घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी अबतक नहीं

पुलिस कप्तान ने बताया कि घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के प्रयास जारी है. वहीं अनुसंधान के क्रम में सामने आये अन्य पहलु सीसीटीवी, सीडीआर व वैज्ञानिक अनुसंधान आदि के संबंध में गहराई से साक्ष्य संकलन किया जा रहा है. बता दें कि इस मामले में एक अन्य मुख्य अभियुक्त काजिम अंसारी को पुलिस ने एक दिन पूर्व गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version