Darbhanga News: बिरौल. सुपौल बाजार हाटगाछी परिसर में सोमवार को भाजपा मंडल उत्तरी व पूर्वी के प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार सहनी ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी भगवान ठाकुर ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. कार्यकर्ताओं को उनके पदचिह्नों पर चलने व राष्ट्र सेवा में समर्पित रहने का संकल्प दिलाया. वहीं भगवान ठाकुर ने कहा कि पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. उनकी प्रेरणा से आज भी कार्यकर्ताओं में राष्ट्रभक्ति की भावना प्रबल है. बैठक में विनोद चौधरी, हेम झा, विष्णु सहनी, महेंद्र सहनी, चौधरी सहनी, प्रमोद सहनी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान सभी ने पंडित मुखर्जी के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया.
संबंधित खबर
और खबरें