दरभंगा. बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति पं. ताराकांत झा की पुण्यतिथि पर विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. संस्थान के प्रधान कार्यालय में आयोजित सभा में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ बुचरू पासवान ने उनके व्यक्तित्व पर विचार रखा. मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा ने विद्यापति स्मृति पर्व को राजकीय दर्जा दिलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को याद दिलायी. संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि वे आजीवन मिथिला के सांस्कृतिक विकास के लिये संघर्षरत रहे. मिथिला के विकास से जुड़े अनेक मुद्दों को लेकर अपने संघर्ष के कारण वे मिथिला के जन-जन की यादों में हमेशा जीवंत रहेंगे. मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा, विनोद कुमार झा, विजय कांत झा, गणेश कांत झा, चन्द्र शेखर झा बूढाभाई, दुर्गानन्द झा, आशीष चौधरी, पुरुषोत्तम वत्स, नवल किशोर झा, मणिभूषण राजू आदि मौके पर मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें