तारडीह. ठेंगहा-बेनीपुर पथ में सत्तर चौक पर बुधवार को ट्रैक्टर व बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस भिड़ंत में बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. इसमें एक युवक की मौत इलाज के दौरान बुधवार की देर रात व दूसरे की मौत गुरुवार को हो गयी. वहीं एक युवक इलाजरत हैं. दोनों मृतक की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के लालापट्टी निवासी बिहारी साहु के 20 वर्षीय ओम प्रकाश साहु व बसंत साहु के 16 वर्षीय दीपक कुमार साहु के रूप में हुई. गंभीर रूप से घायल बसंत साहु का पुत्र प्रकाश साहु का इलाज दरभंगा में चल रहा है. घटना सूचना मिलते ही सकतपुर पुलिस वहां पहुंची. ट्रैक्टर व बाइक जब्त कर थाना लायी. इस संबंध में सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचा. घटना की जानकारी घनश्यामपुर थाना को दी गयी. वहीं जख्मी तीनों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल एक इलाजरत है. मामले में मोटर वाहन अधिनियम व विभागीय प्रावधानों के तहत अग्रेतर कारवाई की जा रही है. बताया जाता है कि तीनों युवक अपने गांव लालापट्टी से भोज खाने एक ही अपाचे बाइक पर सवार ठेंगहा गांव आ रहे थे. इसी दौरान ठेंगहा-बेनीपुर पथ में सत्तर चौक के निकट ट्रैक्टर व बाइक में टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें दो की मौत हो गयी, जबकि तीसरा इलाजरत है.
संबंधित खबर
और खबरें