Darbhanga News: केवटी. जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र जतिन गौतम की मौत मामले में रविवार की शाम रनवे गांव के ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला. कैडल मार्च मुख्यालय के समीप बाबा रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर से निकल कर सीएचसी होते हुए मुख्यालय तक गया. इसमें शामिल प्रदर्शनकारी जतिन गौतम के हत्यारे को फांसी देने, रैयाम पुलिस के द्वारा ग्रामीणों पर दर्ज फर्जी केस वापस लेने, घटना की सीबीआइ से जांच कराये जाने, हाउस मास्टर, प्राचार्य को अविलंब गिरफ्तार करने, दोषी को अविलंब गिरफ्तार कर सजा दने सहित अन्य मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. इस क्रम में मुख्यालय पर हुई सभा को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि साजिश के तहत स्कूल प्रशासन ने केवटी पंचायत के मुखिया पुत्र जतिन गौतम की हत्या कर दी. फिर मामले को आत्महत्या का रूप देने के प्रयास कर रहा है. स्कूल के प्राचार्य मो. शाकीर पर कार्रवाई करने के बदले प्रशासन ने उनका तबादला कर दिया. वहीं रैयाम पुलिस घटना का वैज्ञानिक साक्ष्य स्कूल प्रशासन के इशारे पर नष्ट कर दिया. पूरे मामले की सीबीआइ से जांच कराये जाने पर सच सामने आ जायेगा. रैयाम पुलिस पर कार्रवाई करने के साथ ही मृतक के दादा बद्री नारायण साहु के आवेदन पर मामला दर्ज करने की मांग की. इस अवसर पर दीपक कुमार, करुणानंद मिश्र,जय प्रकाश झा, पिट्टू यादव, भिखारी यादव, सोहन झा, जगदीर यादव, रवि कुमार यादव सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें