Darbhanga News: सरकार की कॉरपोरेट नीति के चलते जिले में गहराता जा रहा जलसंकट- आइएनडीआइए
Darbhanga News:जिले में जल संकट एवं बढ़ते अपराध के खिलाफ सोमवार को आइएनडीआइए के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
By PRABHAT KUMAR | July 14, 2025 5:02 PM
Darbhanga News: दरभंगा. जिले में जल संकट एवं बढ़ते अपराध के खिलाफ सोमवार को आइएनडीआइए के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. कहा कि सरकार की कॉरपोरेट नीति के चलते जलसंकट जिले में जलसंकट गहराता जा रहा है. इससे पहले सभी पोलो मैदान से समाहरणालय के गेट पर पहुंचे. मार्च का नेतृत्व सीपीएम के राज्य सचिव ललन चौधरी, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मो. अली अशरफ फातमी, राजद जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव, भाकपा के जिला मंत्री नारायणजी झा, राजीव चौधरी, सीपीएम के श्याम भारती, अविनाश कुमार ठाकुर मंटू, भाकपा (माले) नेता आरके सहनी, नेयाज अहमद, नन्दलाल ठाकुर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दयानन्द पासवान, सीताराम चौधरी, वीआइपी के जिलाध्यक्ष विनोद बम्पर आदि ने किया. समाहरणालय के गेट पर नेताओं ने प्रदर्शन किया.
सरकार की गलत नीति के करण जल संकट
कहा कि सरकार की गलत नीति के करण जल संकट उत्पन्न हुआ है. सरकार बेवजह सभी पंचायत व वार्डों में सबमर्सिबल गड़ा दी है. एक तो सबमर्सिबल से लोगों को पानी का सप्लाई नहीं हो रही और आमलोगों का चापाकल भी सूख गया है. पानी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. कहा कि कभी तो यहां के लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ता तो कभी पानी के एक-एक बूंद के लिए लोगों को तरसा दिया जाता है.
तालाबों को भू- माफिया ने भरकर बेचा
कहा कि जिले के हजारों छोटे-छोटे तालाबों को भू- माफिया ने भरकर बेच दिया है. दरभंगा शहरी क्षेत्र में ही लगभग 100 से ऊपर तालाब 20 वर्षों में विलुप्त हो चुके हैं. तालाबों को भरकर भू माफिया द्वारा बेचने के कारण ही बड़ा जल संकट उत्पन्न हुआ है.
डीएम से मिलकर रखी समस्या
आंदोलन के उपरांत एक प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिला. नेताओं ने बताया कि समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसके त्वरित निदान की बात कही गयी. माले नेता देवेन्द्र कुमार, उमेश प्रसाद साह, सत्यनारायण पासवान, ललन पासवान, कांग्रेस नेता रामपुकार चौधरी, मो.असलम, रतिकांत झा, माधव झा, मिथिलेश चौधरी, किसान नेता धर्मेश यादव, शिवन यादव, भाकपा के अहमद अली तमन्ने, सुधीर साह, विश्वनाथ मिश्र, माकपा से गोपाल ठाकुर, दिलीप भगत, महेश दुबे, राजद से कुमार गौरव, रंजना कुमारी आदि आंदोलन में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.