Darbhanga News: दरभंगा. मृत्यु भोज कुप्रथा है. इसमें घर में गम होने के बाद भी समाज के लोगों को भोज खिलाना पड़ता है. इस कुप्रथा के चलते गरीब इस संकट से उबर नहीं पा रहे हैं, परंतु अब समाज जागृत हो रहा है. बेनीपुर प्रखंड के फरदाहा गांव में शिक्षक पवन कुमार यादव की मां चंद्रकला देवी के निधन पर हरि लाल यादव की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा हुई. इसमें स्थानीय लोगों के अलावा श्रीकृष्ण चेतना मंच के सदस्य भी उपस्थित थे. मौके पर मृतक की आत्मा की शांति के लिए चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस दौरान मंच के सदस्य सह मृतक के पुत्र शिक्षक यादव ने कहा कि वे इस कुप्रथा से मुक्त होना चाहते हैं. इस वजह से मृत्यु भोज नहीं करेंगे. इसके स्थान पर समाज के वंचित परिवार से आने वाले गरीब बच्चों के बीच पढ़ाई में आर्थिक सहायता करेंगे. साथ ही इस तरह के परिवार से आने वाली कन्याओं के विवाह में यथासंभव आर्थिक सहयोग करेंगे. बैठक में उपस्थित लोगों ने यादव के निर्णय को उत्कृष्ट बताया. मंच के महासचिव सह ग्रुप ऑफ होली मैरी इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ शिव किशोर राय ने बताया कि मंच सदस्य शिक्षक यादव द्वारा उठाया गया कदम अनुकरणीय है. मृत्यु भोज पर होने वाला खर्च समाज के विकास के लिए कलंक है. वहीं मंच के सदस्य कैलाशपति यादव, कृष्ण कुमार यादव, रामविलास यादव, पूरन यादव, सतीश कुमार, उमाशंकर यादव, शैलेश कुमार, अनिल यादव, अरुण यादव, विनोद कुमार यादव के अलावा स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें