Darbhanga News: दरभंगा. नगर में महिला बस सेवा के लिये पिछले माह राज्य सरकार से भेजी गयी दो पिंक सिटी बसों का परिचालन दरभंगा- मधुबनी के बीच शुरू किया गया है. दरभंगा शहर में बस सेवा की प्रशासनिक इजाजत नहीं मिलने से इन बसों को दो जिलों के बीच चलाने का निर्णय लिया गया. शहर में महिलाओं की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के मद्देनजर लिया गया निर्णय, शहर में बसों की नो एंट्री के कारण जमीन पर लागू नहीं हो सका. मजबूरन अब इन बसों को दरभंगा से मधुबनी के बीच चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार विभाग ने बसों का परिचालन शुक्रवार से प्रारंभ कर दिया है. फिलहाल एक बस की सर्विस शुरू की गयी है. यह बस सुबह सात बजे दरभंगा सरकारी बस पड़ाव से मधुबनी के लिये निकलती है. इस पर सिर्फ महिला यात्रियों को चढ़ाया जाता है. प्रति यात्री किराया 25 रुपये निर्धारित किया गया है. जबकि सामान्य बसों का इस रूट का भाड़ा 50 से 60 रुपये है.
संबंधित खबर
और खबरें