Darbhanga News: बीएमपी की प्रशिक्षु महिला जवानों को मिलेगा संतुलित भोजन का लाभ

Darbhanga News:अब बीएमपी 13 की महिला प्रशिक्षु जवानों को संतुलित भोजन का लाभ मिल सकेगा. दीदी की रसोई का सोमवार को बीएमपी 13 में शुभारंभ किया गया.

By PRABHAT KUMAR | July 21, 2025 10:54 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. अब बीएमपी 13 की महिला प्रशिक्षु जवानों को संतुलित भोजन का लाभ मिल सकेगा. दीदी की रसोई का सोमवार को बीएमपी 13 में शुभारंभ किया गया. जीविका की अभिनव पहल ‘दीदी की रसोई’ के शुभारंभ से पौष्टिक, सुपाच्य और संतुलित भोजन उन्हें उपलब्ध हो सकेगा. दीदी की रसोई का डीआइजी डॉ स्वप्ना गौतम मेश्राम ने फीता काटकर उदघाटन किया. मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर, डीएम कौशल कुमार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, बीएमपी-13 के समादेष्टा पूरन कुमार झा, डिप्टी समादेष्टा दिलीप कुमार झा, जीविका की डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

महिला सशक्तिकरण की अनोखी मिसाल बन चुकी है जीविका- प्रमंडलीय आयुक्त

रॉल मॉडल बन चुकी हैं जीविका दीदी- डीआइजी

आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम- डीएमडीएम कौशल कुमार ने कहा कि स्वास्थ्यवर्धक और समय पर भोजन किसी भी प्रकार के प्रशिक्षण का अनिवार्य हिस्सा होता है. जब स्थानीय महिलाएं इस व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालती हैं, तो यह न केवल उनके आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम होता है, बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी यह एक अनुकरणीय पहल बनती है. दीदी की रसोई इसका उत्कृष्ट उदाहरण है.

जीविका का मूल उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना- डॉ गार्गीधन्यवाद ज्ञापन करते हुये जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ ऋचा गार्गी ने बताया कि जीविका का मूल उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है. दीदी की रसोई से उनके जीवन स्तर में सुधार हो रहा है. रसोई संचालन के लिये चयनित 40 जीविका दीदियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. रसोई का संचालन दो शिफ्टों में किया जायेगा. भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और पौष्टिकता को प्राथमिकता दी जायेगी. इससे पूर्व पूर्व डॉ गार्गी ने अतिथियों का पाग, चादर व पुष्पगुच्छ से सम्मान की. मौके पर जीविका के गैर कृषि इकाई प्रबंधक अशोक कुमार, जीविका के सदर प्रखंड परियोजना प्रबंधक सिकंदर आजम, मनोरमा मिश्र आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version