Home बिहार दरभंगा Darbhanga News: दृढ़ इच्छाशक्ति और अनुसंधानात्मक दृष्टि के साथ विश्वविद्यालय की उन्नति में करें कार्य

Darbhanga News: दृढ़ इच्छाशक्ति और अनुसंधानात्मक दृष्टि के साथ विश्वविद्यालय की उन्नति में करें कार्य

0
Darbhanga News: दृढ़ इच्छाशक्ति और अनुसंधानात्मक दृष्टि के साथ विश्वविद्यालय की उन्नति में करें कार्य

Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रबंधन विभाग में बहुविषयक शिक्षा एवं शोध विश्वविद्यालय के घटकों का विश्वविद्यालय स्तर पर सफल क्रियान्वयन विषय पर कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यशाला हुई. इसमें विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक शामिल हुये. कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय को शोध विश्वविद्यालय का गौरव प्राप्त हुआ है. ऐसे में हम सभी की जवाबदेही है, कि दृढ़- इच्छाशक्ति और अनुसंधानात्मक दृष्टि के साथ विश्वविद्यालय की उन्नति में कार्य करें. विश्वविद्यालय परिवार इस बात के लिए कृत संकल्पित हो, कि आने वाले सभी असाइनमेंट्स को तटस्थता से संपादित करें.

पावर प्वाइंट के माध्यम दी गयी मेरु की जानकारी

मेरु के प्रस्ताव से संबंधित विस्तृत जानकारी आइक्यूएसी निदेशक डॉ ज्या हैदर ने पावर प्वाइंट के माध्यम से दी. उन्होंने मेरु के चार घटकों क्रमशः आधारभूत संरचना, आधारभूत संरचना का जीर्णोद्धार, उपस्कर क्रय तथा सॉफ्ट कंपोनेंट के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. सॉफ्ट कॉम्पोनेन्ट के अंतर्गत आने वाले महत्वपूर्ण 44 बिंदुओं पर सभी से विमर्श किया गया, ताकि गुणवत्तापूर्ण बहुविषयक शिक्षा एवं शोध की दिशा में सुचारू कार्य किया जा सके. ऑस्ट्रेलियाइ पॉलिसी स्ट्रैटेजिक इंस्टिट्यूट के हालिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि विश्व के 64 क्रिटिकल स्ट्रैटेजिक क्षेत्रों में से 45 में भारत प्रमुख पांच देश में शामिल है. इसके पीछे शोध-चलित विश्वविद्यालय का बहुत बड़ा योगदान है.

मेरु की महता के बारे में बताया

कार्यक्रम का संचालन करते हुए मेरु के विश्वविद्यालय नोडल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने हाल में नई दिल्ली में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो-दिवसीय राष्ट्रीय मेरु कार्यशाला के बारे में बताया. मेरु के आज के परिपेक्ष्य में उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डीपी गुप्ता ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version