डीएमसीएच के नये सर्जरी बिल्डिंग में क्षेत्रीय रक्त अधिकोष विभाग का काम शुरू

डीएमसीएच के नये सर्जरी बिल्डिंग में ब्लड बैंक ने काम करना शुरू कर दिया है.

By DIGVIJAY SINGH | April 18, 2025 9:20 PM
an image

दरभंगा. डीएमसीएच के नये सर्जरी बिल्डिंग में ब्लड बैंक ने काम करना शुरू कर दिया है. क्षेत्रीय रक्त अधिकोष विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार ठाकुर ने ब्लड डोनेट कर इसका शुभारंभ किया. मौके पर डीएमसीएच अधीक्षक डॉ शीला कुमारी व उपाधीक्षक डॉ सुरेन्द्र कुमार मौजूद रहे. विदित हो कि रविवार से ही पुराने भवन स्थित विभाग से उपकरण व जरूरी सामानों को शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया गया था. पूरी तरह स्थानांतरण में छह दिन का समय लगा. पुराने भवन में संचालित सर्जरी व ऑर्थो विभाग का ओटी भी पूर्व में ही नये बिल्डिंग में स्थानांतरित हो चुका है. लाइसेंस को लेकर ड्रग कंट्रोलर की टीम करेगी निरीक्षण बताया गया है कि नये भवन में ब्लड बैंक को लाइसेंस को लेकर 22 अप्रैल को ड्रग कंट्रोलर की टीम निरीक्षण करने पहुंचेगी. मानक के अनुरूप सुविधा का टीम अवलोकन करेगी. सबकुछ सही पाये जाने पर लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. स्थानीय स्तर पर इसे लेकर तैयारी की जा रही है. रोजाना चार दर्जन से अधिक मरीजों को मिलता खून विभागीय जानकारी के अनुसार रोजाना करीब चार दर्जन से अधिक मरीजों को सैंपल टेस्ट के बाद रक्त अधिकोष से खून दिया जाता है. अधिकांश मरीजों के परिजन से ब्लड डोनेट कराये जाने के बाद रक्त दिया जाता है. मरीजों के लिये बल्ड ग्रुप के अनुसार रक्त लेने के लिये पूरे दिन विभागों में परिजनों का आना- जाना लगा रहता है. मरीजों को होगी सहुलियत वर्षों से रक्त अधिकोष विभाग पुराने परित्यक्त सर्जरी बिल्डिंग में संचालित था. नये बिल्डिंग में आपातकालीन, सर्जरी व ऑथो विभाग स्थानांतरण के बाद वहां इलाजरत मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श के बाद ब्लड लेने के लिये पुराने बिल्डिंग में जाना पड़ता था. इसके लिये लोगों को अस्पताल परिसर का मेन रोड पार करना पड़ता था. रोड पर अमूमन जाम की स्थिति में मरीजों को समस्या होती थी. इस क्रम में विशेषकर गंभीर मरीजों की चिकित्सा प्रक्रिया प्रभावित हो जाती थी. अब यह समस्या दूर हो गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version