Darbhanga News: बड़गांव में अब इ-रिक्शा व ठेला से कचरा लेने पहुंचेंगे कर्मी

Darbhanga News:इ-रिक्शा व हाथ ठेला को बीडीओ ललन कुमार चौधरी व पूर्व मुखिया बादल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया.

By PRABHAT KUMAR | June 16, 2025 6:57 PM
an image

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. बड़गांव पंचायत भवन पर सोमवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान व स्वच्छ भारत मिशन के तहत इ-रिक्शा व हाथ ठेला को बीडीओ ललन कुमार चौधरी व पूर्व मुखिया बादल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया. मौके पर बीडीओ ने स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए लोगों से घरों के साथ अगल-बगल के क्षेत्रों को भी स्वच्छ रखने की अपील की. कहा कि इस अभियान के तहत सभी परिवार को दो-दो डस्टबिन दिया गया है. इसमें नीले डस्टबिन में सूखा व हरे डस्टबिन में गीला कचरा रखना है. उस कचरे को इ-रिक्शा वाले घर से ले जायेंगे. वहीं पंचायत सचिव जवाहर प्रसाद ने स्वच्छता कर्मियों को टूल किट उपलब्ध कराया. मौके पर पंसस सुजीत कुमार राय, स्वच्छता पर्यवेक्षक राकेश कुमार सिंह, वार्ड सदस्य बटोरन राय, विपिन साहु, मणिकांत पंडित, रामबली राय समेत कई वार्ड सदस्य, स्वच्छता कर्मी व अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version