Darbhanga News: दरभंगा. ओरिएंटल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आइक्यूएसी की ओर से रविवार को एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के फैकेल्टी ऑफ एजुकेशन के डीन सह एजुकेशनल डेवलपमेंट काउंसिल के अध्यक्ष प्रो. कमल प्रसाद बौद्ध ने विषयगत जानकारी दी. प्रशिक्षुओं को जीवन के मूल्यों के साथ शिक्षा के मूल्यों को समझने की बात कही. कहा कि अपने माता-पिता एवं शिक्षकों की भावनाओं का सम्मान करें. यह मानवीय मूल्य और शैक्षणिक मूल्यों को दर्शाता है. जीवन में सफलता का मुख्य कारक हो सकता है. प्रशिक्षुओं को अच्छे शिक्षक बनने के लिए सतत अध्ययन, अभ्यास, एकाग्रता एवं विपासना के साथ योगाभ्यास की बात कही. डॉ दिनेश कुमार शर्मा ने शारीरिक स्वास्थ्य को नियंत्रित करने के साथ पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न तरीके बताये. इस अवसर पर वक्ता के रूप में एमबी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रधानाचार्य डॉक्टर दिनेश कुमार शर्मा, शहिद पीर अली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ जकी अहमद तथा मिथिला बीएड कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ वजीह अहमद खान मौजूद थे. संचालन आइक्यूएसी के को-ऑर्डिनेटर घनश्याम कुमार झा ने किया. अतिथियों का स्वागत शॉल-पाग एवं स्मृति चिन्ह देते हुए शाहिद हसनैन ने किया. स्वागत भाषण कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ जीएम अंसारी ने दिया. धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज प्रबंधन समिति के सदस्य शाहिद हसनैन ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें