Darbhanga News: शहर की कामकाजी महिलाएं एवं छात्राओं को नहीं मिल सकेगा पिंक सिटी बस सेवा का लाभ
Darbhanga News:शहर में महिलाओं की सुरक्षित यात्रा को लेकर परिवहन विभाग की ओर से शुरू की जाने वाली पिंक सिटी बस योजना प्रारंभ होने से पहले ही बंद हो गयी.
By PRABHAT KUMAR | June 18, 2025 6:11 PM
Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. शहर में महिलाओं की सुरक्षित यात्रा को लेकर परिवहन विभाग की ओर से शुरू की जाने वाली पिंक सिटी बस योजना प्रारंभ होने से पहले ही बंद हो गयी. पिंक सिटी बसों को दिल्ली-माेड़ से लहेरियासराय स्थित समाहरणालय के बीच चलाया जाना था. बताया जाता है कि नगर में बसों के नो-इंट्री के कारण पिंक बसों को भी परिचालन की अनुमति नहीं मिल सकी. पिंक रंग में रंगी दो नयी डीलक्स बसें करीब एक माह से कादिराबाद सरकारी बस स्टैंड में परिचालन के लिये हरी झंडी मिलने के इंतजार में खड़ी है.
अब दरभंगा-मधुबनी रूट पर महिला यात्रियों को ढोयेगी दोनों बसें
16 मई को पटना से दरभंगा आयी थी पिंक बसें
16 मई को जिले के लिए पिंक बसों को पटना से रवाना किया गया था. देर रात बसें कादिराबाद बस पड़ाव पर पहुंची. तब से बसें बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के कादिराबाद परिसर में लगी है. अब यह तय हो गया है कि शहर की महिला यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिलने जा रहा. दरभंगा- मधुबनी के बीच चलने वाली कामकाजी महिला व छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा. दोनों बस कादिराबाद से मधुबनी सरकारी बस स्टॉप के बीच चलेगी. एक बस सुबह व दूसरी दोपहर बाद यहां से रवाना होगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर में महिलाओं के लिए पिंक सिटी बस परिचालन को लेकर परमिट नहीं मिल सकी है. अब ये बसें मधुबनी के लिए चलायी जायेगी. बुधवार की शाम तक इसे लेकर विभागीय प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसी सप्ताह बसों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. यह सेवा केवल महिलाओं के लिये होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.