सास की तेरहवीं में शामिल होने ससुराल गई थी बहू, फंदे से लटकी मिली लाश

Gopalganj: सास के निधन पर काम-क्रिया कराने के बहाने बहू को बुलाकर ससुराल वालों ने हत्या कर दी.

By Prashant Tiwari | September 19, 2024 7:14 PM
feature

सास के निधन पर काम-क्रिया कराने के बहाने बहू को बुलाकर ससुराल वालों ने हत्या कर दी. हत्या का आरोप महिला के पति और परिवार के अन्य सदस्यों पर लगा है. घटना गोपालपुर थाने के तुला छापर गांव की है. मृत महिला का नाम बिंदु देवी है, जो हरकेश सिंह की 38 वर्षीय पत्नी थी. महिला के पति ने बच्चा नहीं जनने पर बिंदु देवी को घर से निकाल दिया था और देवंती देवी नाम की महिला के साथ दूसरी शादी की है.

बच्चा नहीं होने पर पहले पति ने छोड़ा

गुरुवार को घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कमरे से महिला का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मेडिकल बोर्ड ने महिला के शव का पोस्टमार्टम किया है. मृत महिला के भाई प्रदीप कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि कुचायकोट थाने के बली खरेया गांव निवासी सुदर्शन सिंह की पुत्री और उनकी बहन बिंदू देवी की शादी साल 2002 में हरकेश सिंह के साथ हुई थी. शादी के बाद हरकेश सिंह ने अपनी पत्नी बिंदू देवी को बच्चा नहीं जनने का आरोप लगाते हुए मारपीट व प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया था. 

डेढ़ महीने पहले हुआ सास का निधन

इधर, डेढ़ महीने पहले बिंदु देवी की सास का निधन हो गया था. सास के निधन होने पर पति हरकेश सिंह बिंदु देवी को उनके मायके से बुलाकर ले गये, जहां प्रताड़ित किया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात के बाद पुलिस से बचने के लिए शव को फंदे से लटका दिया, ताकि आत्महत्या का रूप दिया जा सके.

शिकायत मिलने पर करेंगे कार्रवाई

वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में परिजनों से लिखित शिकायत मांगी गयी है. पुलिस शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जांच करेगी और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई भी करेगी. वहीं, महिला की मौत के बाद उसके मायके में परिजनों के बीच कोहराम मच गया. पुलिस के वरीय अधिकारियों से परिजनों ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Bihar: भागलपुर में गंगा का रौद्र रुप, कई गांवों में घुसा पानी, डूबे स्कूल और घर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version