बिहार में मुर्दा भी पा रहा पेंशन!  हर महीने मिल रहा 400 रुपये

बिहार: मुजफ्फरपुर नगर निगम अपने काम को लेकर कितना लापरवाही बरत सकता है इसका उदाहरण एक बार फिर से शुक्रवार को देखने के लिए मिला. जब निगम के पूर्व महापौर ने खुलासा किया कि नगर निगम पिछले तीन साल से एक ऐसे व्यक्ति को पेंशन दे रहा है, जिसकी 2022 में ही मौत हो चुकी है.

By Prashant Tiwari | May 2, 2025 8:25 PM
feature

बिहार, देवेश कुमार: मुजफ्फरपुर नगर निगम एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार किसी विकास कार्य के लिए नहीं, बल्कि एक अजीबो-गरीब लापरवाही के लिए. तीन साल पहले दिवंगत हो चुकी एक बुजुर्ग महिला को अब तक वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान किया जा रहा है. हर महीने उनके खाते में 400 रुपये की राशि जमा हो रही है. यह चौंकाने वाली बात तब सामने आयी है, जब मृत महिला के परिजनों ने मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ विधिवत आवेदन नगर निगम को सौंप दिया था. 

पूर्व महापौर ने किया मामले का खुलासा

पूर्व महापौर सुरेश कुमार ने इस मामले को उजागर करते हुए नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने बताया कि यह मामला वार्ड नंबर 04 का है, जहां जीवित व्यक्ति पेंशन के लिए तरस रहे हैं, वहीं एक मृत महिला को लगातार पेंशन मिल रही है. यह घटना नगर निगम की घोर लापरवाही और वित्तीय अनियमितता को दर्शाती है. सुरेश कुमार ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करने के बावजूद नगर निगम का सिस्टम कैसे तीन साल तक इस गलती को पकड़ नहीं पाया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह लापरवाही भ्रष्टाचार का भी संकेत हो सकती है, जहां सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

निगम की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह

यह घटना मुजफ्फरपुर नगर निगम के कामकाज पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न लगाती है. जहां एक ओर जरूरतमंद जीवित पेंशन के लिए चक्कर काट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मृत व्यक्ति को पेंशन का भुगतान जारी रहना न केवल प्रशासनिक विफलता है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं का भी अपमान है. सुरेश कुमार ने कहा कि अब देखना यह है कि नगर निगम इस गंभीर मामले पर क्या कार्रवाई करता है और कब तक इस ”मुर्दा पेंशन” का सिलसिला थमता है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: 15,450 करोड़ की लागत से बनेगा बिहार का पहला ग्रीनफील्ड हाईस्पीड कॉरिडोर, 5 जिलों को जोड़ेगा 225 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version