बिहार में दो जजों पर जानलेवा हमला, गला दबा कर हत्या का प्रयास, जानें पूरा मामला

एसीजेएम राम चंद्र प्रसाद के मुताबिक, अपना परिचय जज के रूप में देने के बाद भी दोनों बाइक सवार और अधिक आक्रोशित होकर उनमें से एक ने उनका गला दबा कर हत्या का प्रयास किया. मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप से एसीजेएम को उनके चंगुल से छुड़ाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2023 9:28 PM
an image

सासाराम सिविल कोर्ट के दो जजों के साथ सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेदा नहर के समीप मंगलवार की देर शाम मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इसमें दोनों न्यायिक पदाधिकारी सब जज चार सह एसीजेएम देवेश कुमार और सब जज पांच सह एसीजेएम राम चंद्र प्रसाद घायल हो गये. जिसमें पुलिस ने बेद्दा गांव निवासी दो आरोपित आंतनु व रामाकांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

दो लोगों ने पहले जज के कार में मारी टक्कर

इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रिजवान अहमद खान ने बताया कि न्यायिक पदाधिकारियों के द्वारा प्राथमिकी के लिए दिये गये आवेदन के मुताबिक वे अपनी निजी कार में पेट्रोल भरवाने बेदा स्थित पेट्रोल पंप पर जा रहे थे. इस दौरान नहर पार करने के बाद कुछ दूरी पर सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर दुकान से सामान खरीदने लगे. इतने में ही दो बाइकों पर सवार लोगों ने उनकी खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गयी.

जज के साथ की गयी मारपीट

तेज आवाज सुन जब न्यायिक पदाधिकारी गाड़ी के पास पहुंचे और इसका विरोध करने लगे, तो दोनों बाइक सवार उनसे ही उलझ गये. बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इस क्रम में बाइक सवार दोनों लोगों के कुछ अन्य साथियों ने भी मौके पर पहुंच मारपीट शुरू कर दी.

Also Read: बिहार के सभी जिलों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, जमीन तलाशने के लिए होगी विशेष टीम

गला दबा कर किया हत्या का प्रयास

एसीजेएम राम चंद्र प्रसाद के मुताबिक, अपना परिचय जज के रूप में देने के बाद भी दोनों बाइक सवार और अधिक आक्रोशित होकर उनमें से एक ने उनका गला दबा कर हत्या का प्रयास किया. मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप से एसीजेएम को उनके चंगुल से छुड़ाया गया. घटना के बाद एसीजेएम राम चंद्र प्रसाद के लिखित बयान के आधार पर दोनों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version