Vande Bharat Train: छठ पर आप भी अपने घर बिहार जाने की सोच रहे हैं मगर टिकट नहीं मिल रहा है. तो अपके लिए एक खुशखबरी है. अब आपको ट्रेन में आसानी से टिकट मिल जाएगा. त्योहारी सीजन में, सीट के मारामारी के बीच भारतीय रेलवे ने दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने का एलान कर दिया है. समझा जा रहा है कि इससे यात्रियों को बड़ी सुविधा होने वाली है.
Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे के द्वारा दिल्ली से पटना रूट पर स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, भारत में चलने वाली सभी वंदे भारत ट्रेनों में ये सबसे लंबी सिटिंग वंदे भारत ट्रेन होगी जो 900 किमी का सफर पूरा करेगी.
दिल्ली से पटना चलने वाली स्पेशल वंदे भारत ट्रेन 900 किमी की दूरी को 11.35 घंटे में पूरा करेगी. इसके लिए यात्री, टिकट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से खरीद सकते हैं. रेलवे को उम्मीद है कि इस रूट पर स्पेशल वंदे भारत चलाने से अन्य ट्रेनों में भीड़ थोड़ी कम होगी, साथ ही, कमाई भी बेहतर होगी.
भारतीय रेलवे के द्वारा शुरू की गयी ये स्पेशल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी. ये ट्रेन नई दिल्ली से 11 नवंबर, 14 नवंबर और 16 नवंबर को चल रही है. इसके साथ ही, पटना से स्पेशल वंदे भारत, 12, 15 और 17 नवंबर के बीच चलायी जाएगी.
वंदे भारत स्पेशल ट्रेन में नई दिल्ली पटना वंदे भारत ट्रेन (02252/02251) में रेलवे ने 16 कोच लगाए हैं. इसमें दो क्लास एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर को शामिल किया गया है. ये ट्रेन नई दिल्ली से चलकर कानपुर सेंट्रल होते हुए प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा होते हुए पटना आएगी. वहीं, लौटते समय भी ट्रेन का यही रूट होगा.
दिल्ली से वंदे भारत स्पेश्ल ट्रेन सुबह 7.35 बजे चलेगी और शाम 8.30 बजे के बाद पटना पहुंचेगी. जबकि, यही ट्रेन अगले दिन सुबह पटना से 7.30 बजे चलेगी तो उसी दिन शाम में 8.30 के बाद दिल्ली पहुंच जाएगी. बता दें कि अभी भारत में 34 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेन चल रही है. इसमें दो पटना से चल रही है. एक ट्रेन पटना से रांची और दूसरी पटना से कोलकाता के लिए जाती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट