पटना: बिहार के छपरा में जहरीली शराबकांड के मास्टरमाइंड को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. नकली शराब बनाने वाले मास्टरमाइंड को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है. आरोपी का नाम राम बाबू है जिसकी उम्र लगभग 35 साल है.
मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस को इसकी सूचना दे दी है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने शराब में केमिकल डालकर उसे तैयार किया था जिसे पीने की वजह से कई लोगों की जान चली गई थी.
मरने वालों का सरकारी आंकड़ा 38
बता दें कि छपरा के मशरख में जहरीली शराब पीने से अब तक 80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि सरकारी आंकड़ा 38 है. इस मामले के सामने आने के बाद पूरे बिहार में खलबली मची हुयी है. विपक्ष पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही है. जबकि नीतीश सरकार ने मुआवजा देने से साफ तौर पर मना कर दिया है.
अबतक 16 अभियुक्तों को किया जा चुका है गिरफ्तार
छपरा जहरीली शराबकांड मामले में अब तक मुख्य आपूर्तिकर्ता संजीव कुमार समेत कुल 16 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मामले की जांच के क्रम में आये तथ्यों के आधार पर इस घटना में और कौन-कौन शामिल है, उन अपराधकर्मियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
कई लोग अभी भी बीमार
छपरा में जहरीली शराब का सेवन करने वाले में मृतकों के अलावे कई ऐसे लोग हैं, जो अभी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. सारण के मशरक, मढ़ौरा, इसुआपुर और अमनौर प्रखंड में ही ये मौतें हुईं हैं. आशंका जतायी जा रही है कि अभी मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. क्यों कि कई लोगों का हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. गंभीर मरीजों का इलाज छपरा सदर अस्पताल, पीएमसीएच और एनएमसीएच में चल रहा है. मामले की जांच छपरा पुलिस के अलावे मानवाधिकार की टीम भी कर रही है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट