बिहार शिक्षक मंच और विद्यालय अध्यापक संघ के द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर दुर्गा पूजा व छठ पूजा की छुट्टियों में हुई कटौती को रद्द करते हुए फिर से पूर्व की भांति छुट्टियों की व्यवस्था बहाल करने के लिए अभियान चलाया गया.
शिक्षक कितना भी शोर मचाले सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। पिछले बार मैंने गर्मी छुट्टियां के लिए आवाज उठाई थी जिसका खामियाजा मुझे भुगतना पड़ा बर्खास्तगी के रूप में। फिर भी मैं संघर्ष कर रहा हूं! आप भी संघर्ष करते रहें अपने अधिकारों के लिए!!#RestorePoojaVacation
— Amit Vikram (@amitkvikram) September 27, 2024
केके पाठक ने की थी छुट्टियों में कटौती
#RestorePoojaVacations का इस्तेमाल करते हुए शाम पांच बजे से शिक्षकों ने लगातार इस मामले में सरकार को घेरा. शिक्षक नेता अमित विक्रम ने ट्वीट करते हुए कहा कि पूर्व में बिहार के सरकारी स्कूलों में दुर्गा पूजा के अवसर पर 12 दिनों की छुट्टी मिलती थी व दीपावली से लेकर छठ पूजा तक भी आठ दिनों की छुट्टी मिलती थी, लेकिन इस साल पूर्व प्रमुख सचिव केके पाठक के द्वारा स्कूली छुट्टियों में भारी कटौती करते हुए अन्य सरकारी कर्मियों के समान ही स्कूलों में छुट्टी का निर्धारण कर दिया गया. इससे शिक्षकों बच्चों व अभिभावकों में बहुत आक्रोश है.
पुरानी छुट्टियां बहाल करने का मांग
अधिकांशत: शिक्षक दुर्गा पूजा के अवसर पर नौ दिन का उपवास करते हैं. ऐसे में अगर उन्हें विद्यालय आना पड़े, तो सुबह-सुबह मां दुर्गा का पाठ करके विद्यालय समय पर पहुंचना संभव नहीं है. दिन भर उपवास में रहने की स्थिति के कारण विद्यालय में मन लगाकर वो पढ़ा भी नहीं पायेंगे. इसलिए सभी शिक्षकों और अभिभावकों की ओर से सरकार से आग्रह है कि पूर्व की भांति दुर्गा पूजा और छठ पूजा की छुट्टियां बहाल की जाएं.
मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से अनुरोध करता हूँ कि दुर्गा पूजा को देखते हुए शिक्षकों को 2 से 12 तक की छुट्टी दी जाए।@NitishKumar
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) September 27, 2024
केंद्रीय मंत्री ने किया मांग का समर्थन
वहीं, शिक्षकों की इस मांग का केंद्रीय मंत्री ने भी समर्थन किया है. केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने शिक्षकों की इस मांग का समर्थन करते हुए एक्स पर लिखा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से अनुरोध करता हूँ कि दुर्गा पूजा को देखते हुए शिक्षकों को 2 से 12 तक की छुट्टी दी जाए.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट