आपको बैठने नहीं देंगे
बैठक में डीजीपी ने अपराधियों पर कैसे नकेल कसा जाये, इसको लेकर गुरु मंत्र भी दिया. साथ ही यह भी कहा कि आप ये देख लीजिए कि आपको बैठना है या अपराधियों को अपराध करने का मौका देना है. भट्टी ने कहा कि आप अपराधियों को दौड़ाइए. उन्हें बैठने मत दीजिए. आगे अपराधी बैठे रहेंगे तो उनके दिमाग में खुराफात चलता रहेगा, वो अपराध करते रहेंगे. फिर आपको बैठने नहीं देंगे. इसके बाद बात आयी अनुसंधान पर. डीजीपी ने कहा कि यहां अनुसंधान का रेसियो सही नहीं है. केस का अनुसंधान धीमा है, जो सही नहीं है. आप सभी अनुसंधान में तेजी लाइए. अनुसंधान करने में अगर कहीं कोई दिक्कत आ रही है, तो बताइए. संसाधन में कमी है, तो उसके बारे में बताइए, उसे दूर किया जायेगा.
दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
इससे पूर्व कड़ी सुरक्षा के बीच डीजीपी आरा पहुंचे. यहां पुलिस अधीक्षक परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. गार्ड ऑफ ऑनर के समय शाहाबाद के डीआईजी नवीन चंद्र झा भी मौजूद थे. बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने शाहबाद के डीआईजी नवीन चंद्र झा, भोजपुर पुलिस अधीक्षक, भभुआ, रोहतास, बक्सर के पुलिस अधीक्षक के साथ मैराथन बैठक कर शाहबाद इलाके में पुलिसिंग की समीक्षा की. इसके बाद वो राजधानी पटना लौट गये.