Video: अनंत सिंह गोलीकांड में करेंगे कठोर कार्रवाई, DSP राकेश कुमार की सख्त चेतावनी

Anant Singh Attacked: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग की घटना हुई. गोलीबारी के इस मामले में सोनू-मोनू ग्रुप का हाथ होने की जानकारी मिली है.

By Prashant Tiwari | January 22, 2025 8:19 PM
an image

बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग की घटना हुई, जिसे लेकर पूरे इलाके में तनाव फैल गया है. गोलीबारी के इस मामले में सोनू-मोनू ग्रुप का हाथ होने की जानकारी मिली है. इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं. पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही पटना ग्रामीण एसपी इस पर पूरी जानकारी देंगे.

गोलीकांड में करेंगे कठोर कार्रवाई: DSP

इस पूरे गोलीकांड में बाढ़ डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि थोड़ी देर पहले हमें सूचना मिली थी कि यहां पर गोलीबारी हो रही है. इस सूचना पर थाना अध्यक्ष तुरंत मौके पर पहुंचे और हम भी यहां आए हैं. यह जानकारी मिली है कि यहां गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें तीन खोखा हम लोगों ने बरामद किए हैं जिनके घर पर गोली चली है, उनके द्वारा एक आवेदन भी दिया गया है. हम लोग इसमें शामिल सभी लोगों को चिन्हित कर रहे हैं और आवेदन के आधार पर कार्रवाई करेंगे.

अपने समर्थकों के साथ आए थे पूर्व विधायक

उन्होंने आगे कहा कि यहां के लोगों के अनुसार पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ आए थे. कहा जा रहा है कि पूर्व विधायक और उनके समर्थकों ने गोली चलवाई. इस संबंध में हम साक्ष्य इकट्ठा कर रहे हैं, और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. गोली चलाने वालों को हम पहचान रहे हैं और जिनकी भी संलिप्तता मिलेगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि सोनू-मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार को बुरी तरह पीटा और उन्हें घर से बाहर कर दिया, साथ ही घर में ताला जड़ दिया था. इस घटना की सूचना पाकर अनंत सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे, तभी उन पर गोलीबारी की गई.

गोलीबारी के बाद सोनू-मोनू ग्रुप के सदस्य मौके से फरार

गोलीबारी के बाद सोनू-मोनू ग्रुप के सदस्य मौके से फरार हो गए हैं. इसके अलावा, एक पीड़ित परिवार ने इस घटना को लेकर पुलिस में आवेदन दिया है और पुलिस अब आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। घटना के बाद से नौरंगा गांव में पुलिस का भारी पहरा है और कई थानों की पुलिस तैनात है. अनंत सिंह, जो कि पांच महीने पहले जेल से रिहा हुए थे. उन्हें 14 अगस्त 2024 को पटना हाईकोर्ट ने एके-47 और बुलेटप्रूफ जैकेट मामले में बरी किया था, जिसके बाद वह 16 अगस्त 2024 को जेल से बाहर आए थे.

इसे भी पढ़ें: लालू का ऑफर ठुकरा नीतीश के साथ गए थे अनंत सिंह, लगातार 4 बार मोकामा से विधायक बने छोटे सरकार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version