छपरा . पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला जज कृष्णकांत त्रिपाठी ने कोरेना वायरस को लेकर विभिन्न न्यायालयों द्वारा मामलों के निष्पादन तथा अर्जेंट मैटर की सुनवाई हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की है. उन्होंने न्यायिक पदाधिकारियों को न्यायालय में अलग-अलग दिन कार्य करने की सूची जारी की है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सभी अपर न्यायिक दंडाधिकारी तथा सब जज का कार्य दिनांक 1-4 अप्रैल तक मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जितेश कुमार, 5-8 अप्रैल तक एसीजेएम छः रणधीर कुमार, 9-11 अप्रैल तक एसीजेएम नौ मोहम्मद इनाम खान, 12-14 अप्रैल तक एसीजेएम तेरह सीमा एरम तथा न्यायिक पदाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रमोद रंजन किशोर न्यायालय बोर्ड का कार्य 1-14 अप्रैल तक देखेंगे. इसके अतिरिक्त एसडीजेएम तथा प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी व सेकेंड क्लास, मुंसिफ न्यायालयों का कार्य देखेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें