Diwali 2023: सीएम नीतीश कुमार ने बेटे के साथ मनाई दिवाली, पूरे सीएम आवास परिसर को दिये से सजाया

आज पूरे देश में दीपावली की धूम है. हर तरफ दिए और पटाखे जलाए जा रहे हैं. आम लोगों के साथ साथ राजनेता भी अपने घरों में धूम धाम से दीपावली का त्योहार मना रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित सीएम हाउस पर भी दीप जलाकर दीपावली का त्योहार मनाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2023 7:40 PM
an image

आज पूरे देश में दीपावली की धूम है. हर तरफ दिए और पटाखे जलाए जा रहे हैं. आम लोगों के साथ साथ राजनेता भी अपने घरों में धूम धाम से दीपावली का त्योहार मना रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित सीएम हाउस पर भी दीप जलाकर दीपावली का त्योहार मनाया.

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पूरे आवास को दिए से सजाया. नीतीश कुमार स्वयं ही घूम घूम कर पूरे परिसर में दिया जला रहे थे. इसके बाद सीएम आवास का पूरा परिसर दीयों की रोशनी के साथ जग मगा उठा.

दिवाली के इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके बेटे भी मौजूद थे. दोनों ने मिलकर पूरे परिसर को दिए से सजाया.

दीया जलाते हुए नीतीश कुमार की तस्वीरों को जनसंपर्क विभाग ने शेयर किया है.वहीं इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के वासियों की दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी थी.

नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि प्रकाश पर्व दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रकाश पर्व दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है.

नीतीश कुमार ने अपने संदेश में कहा- यह अंधेरे से उजाले का संकल्प एवं प्रकाश का महापर्व है। दीपावली को पारस्परिक सौहार्द्र, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं.

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आपके जीवन मे यश, वैभव, सुख, शांति और खुशियों का सतरंगा प्रकाश लेकर आये तथा आपका घर सफलता की किरणों से सदा जगमगाता रहे. प्रेम,प्रार्थना,दुआ का दौर चलता रहे एवं इंसानियत, बंधुत्व और मानवता का अखंड दीप सदा जलता रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version