धनतेरस पर बिहार में लगा गाड़ियों का बंपर सेल, 30 हजार में ट्रक और 10 हजार में बोलेरो, जानें कार का रेट…

बिहार में नयी नियमावली के तहत पकड़े गए वाहनों की जिला स्तर पर ही नीलामी हो रही है. इसी के तहत गोपालगंज में 204 वाहनों की नीलामी के लिए सूची जारी की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2023 3:14 PM
an image

धनतेरस में आप पुरानी गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं.तो आप शराबबंदी वाले बिहार में चले आइए. यहां 30 हजार में ट्रक, 10 हजार में बोलेरो आपको मिलेगा.दरअसल, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग शराबबंदी कानून में जब्त ट्रक से लेकर बस, बोलेरो, पिकअप, बाइक से लेकर साइकिल और नाव तक सस्ते दामों पर नीलाम करने जा रही है. यहां पर लाखों की गाड़ियां आपको हजारों में मिलेंगी. लेकिन, इसके लिए आपको पहले आवेदन करना होगा. फिर नीलामी की प्रक्रिया से गुजरना होगा. बिहार में नयी नियमावली के तहत पकड़े गए वाहनों की जिला स्तर पर ही नीलामी हो रही है. इसी के तहत गोपालगंज में 204 वाहनों की नीलामी के लिए सूची जारी की गयी है. कलेक्ट्रेट परिसर में वाहनों की नीलामी की रेट लिस्ट के साथ सूची जारी हुई है.

प्रभात खबर संवाददाता से बात करते हुए उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शराबबंदी कानून के तहत पकड़े गए वाहनों की कलेक्ट्रेट परिसर में नीलामी होगी. छोटी-बड़ी 204 वाहनों की नीलामी के लिए सूची जारी की गई है. नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आवेदन तीन नवंबर तक लिया जाएगा. वहीं, सात नवंबर को आवेदन करने वाले लोग नीलामी की हिस्सा में भाग लेंगे और वाहनों को खरीद सकेंगे.

Also Read: Indian Railways: छठ पर बिहार को मिली वंदेभारत व राजधानी ट्रेनों की सौगात, बुकिंग शुरू होते ही सीटें हुई फुल

मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की ओर से नीलामी के लिए रेट लिस्ट भी जारी कर दिया गया है. जो रेट लिस्ट जारी किए गए हैं उसमें गाड़ियों के दाम बेहद कम लगाये गये हैं, ताकि जल्दी नीलामी हो सके. वाहनों में सर्वाधिक कीमत ट्रक की है. विभाग ने ट्रक की कीमत 30 हजार रुपए लगायी है. सर्वाधिक बोली वाले को ट्रक दिया जाएगा. आप यदि बाइक लेना चाहते हैं तो बाइक की कीमत दो हजार रुपए रखा गया है. बोलेरो की कीमत 10 हजार रुपए निर्धारित है. पिकअप की कीमत पांच हजार रुपए. ऑटो की कीमत भी पांच हजार रुपए और नाव की कीमत एक हजार रुपए रखी गयी है. इसी प्रकार साइकिल की कीमत महज 100 रुपए रखी गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version