पटना के बाजारों में दिखने लगी दिवाली की रौनक, इस बार 27 वर्ष बाद दीपावली के तीसरे दिन होगी गोवर्धन पूजा

पटना के बाजारों में दिवाली की रौनक दिखने लगी है. शहर सहित जिले भर में पूजा सामग्री की दुकानें सज गयी हैं. वहीं, श्रद्धालुओं ने धीरे-धीरे खरीदारी शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2022 1:23 PM
an image

पटना. दीपावली को लेकर शहर सहित जिले भर में पूजा सामग्री की दुकानें सजने लगी हैं. वहीं, श्रद्धालुओं ने धीरे-धीरे खरीदारी शुरू कर दी है. बाजारों में भीड़ भाड़ की स्थिति बनने लगी है. दीपावली को लेकर हर तरफ खुशी का माहौल है. मिट्टी के बर्तनों सहित अन्य दुकानों पर भी खरीदारी की शुरुआत हो चुकी है. दुकानदारों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है. दीपावली के दिन श्रद्धालु मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं तथा उनसे सुख समृद्धि का वरदान मांगते हैं. इस बार 27 वर्ष बाद दीपावली के तीसरे दिन गोवर्धन की पूजा होगी.

पटाखे चलाने की हो गई है शुरुआत

छोटे बच्चे एवं युवा अभी से ही पटाखे जलाने की शुरुआत कर दिये हैं. हर तरफ पटाखों की आवाज सुनाई दे रही है. काफी संख्या में पटाखों की दुकानें भी सज गयी हैं. इन दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. इसमें अधिकांश बच्चे व युवा ही शामिल हैं.

दीपावली पर शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या तिथि 24 और 25 अक्तूबर दोनों दिन पड़ रही है, लेकिन 25 अक्तूबर को अमावस्या तिथि प्रदोष काल से पहले ही समाप्त हो रही है. वहीं, 24 अक्टूबर को प्रदोष काल में अमावस्या तिथि होगी. 24 अक्तूबर को निशित काल में भी अमावस्या तिथि होगी. इसलिए इस साल 24 को ही पूरे देश में दीपावली का पर्व मनाया जायेगा.

दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजन विधि

दिवाली पर शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी-गणेश की पूजा विधि पूर्वक की जाती है. पहले कलश को तिलक लगाकर पूजा आरंभ करें. इसके बाद अपने हाथ में फूल और चावल लेकर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का ध्यान करें.

स्थानीय सामानों से ही दीपावली मनाने की अपील

शहर के कई समाज सेवी लोगों ने स्थानीय सामान से ही दीपावली का पर्व मनाने की अपील की है. लोगों ने कहा है कि मिट्टी से बने बर्तनों का उपयोग करने से कई लोगों को रोजगार मिलता है एवं उनका जीवन सुखी होता है. इसी प्रकार अन्य तरह के देशी सामान, जिनका उपयोग दीपावली में किया जाता है, उनका उपयोग करने से लोगों को रोजगार मिलेगा और पैसा भी देश में ही रहेगा. इससे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version