‘मुझे छूना मत, मैं किसी और की हूं’, सुहागरात पर दुल्हन ने दूल्हे को दी जहर खाने की धमकी  

UP News : यूपी के बरेली जिले के रहने वाले एक युवक की जनवरी 2025 में शादी हुई. शादी के बाद जब वह पहली बार पत्नी से मिला, तो पत्नी ने उसे दूर रहने को कहा. पत्नी ने कहा कि अगर छूने की कोशिश की तो जहर खा लेगी.

By Prashant Tiwari | April 5, 2025 7:31 PM
an image

इंसान को अपनी शादी का बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन उस वक्त क्या हो जब शादी के बाद युवक को पता चले की उसकी पत्नी किसी और से प्यार करती है. जी हां ऐसा ही मामला सामने आया है यूपी के बरेली जिले से. यहां के रहने वाले एक युवक की जनवरी 2025 में शादी हुई. शादी के बाद जब वह पहली बार पत्नी से मिला, तो पत्नी ने उसे दूर रहने को कहा. पत्नी ने कहा कि अगर छूने की कोशिश की तो जहर खा लूंगी. ये सुनकर युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई और अब वह न्याय के पुलिस के दरवाजे पर पहुंचा है. 

छूने की कोशिश की तो जहर खा लूंगी 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह मामला थाना बारादरी क्षेत्र का है, जहां युवक ने पत्नी और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि जनवरी 2025 में उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद जब वह पहली बार पत्नी से मिला, तो पत्नी ने उसे दूर रहने को कहा. पत्नी ने कहा कि अगर छूने की कोशिश की तो जहर खा लूंगी. युवक ने जब इसका कारण पूछा, तो पत्नी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि मैं किसी और की अमानत हूं. उसने बताया कि वह पहले से किसी और से प्यार करती है और सिर्फ परिवार के दबाव में आकर उसने शादी के लिए हां की थी.

इसी साल जनवरी में हुई थी शादी 

युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी इसी साल जनवरी में शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पत्नी ने उससे दूरी बना ली. जब युवक ने यह बात पत्नी के परिवार वालों को बताई, तो उन्होंने उल्टा उसी को धमकाना शुरू कर दिया. युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और उसके परिवार के सदस्य मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. कभी पत्नी आत्महत्या की धमकी देती है, तो कभी उसके पिता पर झूठे आरोप लगाने की धमकी दी जाती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शादी के बाद से ही घर में है तनाव का माहौल

युवक का कहना है कि शादी के बाद से घर में तनाव का माहौल है, और उसकी मां की तबीयत भी इस तनाव के कारण और बिगड़ गई है. उसने अपनी पत्नी और उसके परिवार के साथ कई बार मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन कोई हल नहीं निकला. वहीं, इस पूरे मुद्दे पर पुलिस अधिकारी, एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मामला थाना बारादरी में आया था और केस दर्ज कर लिया गया है. जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. 

इसे भी पढ़ें : ‘बिहार में लागू नहीं होगा वक्फ संशोधन विधेयक, इसे कूड़ेदान में फेंक देंगे’, तेजस्वी यादव का ऐलान

इसे भी पढ़ें : ‘गद्दारों को माफ नहीं करेगी जनता’, वक्फ बिल पास होने पर JDU और चिराग पर भड़के सांसद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version