Home Badi Khabar पटना सिविल कोर्ट से डेंटल कॉलेज तक डबल डेकर फ्लाइओवर का काम होगा शुरू, सर्विस रोड हो रहा तैयार

पटना सिविल कोर्ट से डेंटल कॉलेज तक डबल डेकर फ्लाइओवर का काम होगा शुरू, सर्विस रोड हो रहा तैयार

0
पटना सिविल कोर्ट से डेंटल कॉलेज तक डबल डेकर फ्लाइओवर का काम होगा शुरू, सर्विस रोड हो रहा तैयार

पटना के अशोक राजपथ में डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण के काम में तेजी लाने के लिए पार्ट-पार्ट में काम हो रहा है. अशोक राजपथ में सिविल कोर्ट से पटना मेडिकल डेंटल कॉलेज के बीच काम शुरू करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण के लिए सर्विस रोड तैयार करने का काम शुरू हो गया है. ताकि डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण के दौरान लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो. सर्विस रोड बनाने के लिए सब्जीबाग के पास सड़क खोदने के साथ उसकी ढलाई भी की जा रही है. पटना मेडिकल डेंटल कॉलेज क समीप नाला निर्माण के लिए खुदाई की गयी है.

200 मीटर दूरी में होगा निर्माण

सिविल कोर्ट से पटना मेडिकल डेंटल कॉलेज के बीच पाइलिंग का काम होना है. यह दूरी लगभग 200 मीटर है. जानकारों के अनुसार वहां पर पर्याप्त जगह होने के कारण काम शुरू करने की तैयारी की जा रही है. पाइलिंग का काम सड़क के बीच में होना है. इसलिए सड़क के दोनों साइड में आने-जाने के लिए सर्विस रोड तैयार करना है.

फुटपाथ को तोड़ने का हो रहा काम

सर्विस रोड तैयार करने के लिए सड़क किनारे फुटपाथ को तोड़ा जा रहा है. सर्विस रोड के निर्माण के लिए सब्जीबाग के पास मिट्टी की खुदाई हो रही है. वहां पर ढलाई कर सड़क तैयार किया जा रहा है. सूत्र ने बताया कि दोनों साइड सर्विस रोड तैयार करने के बाद सड़क के बीच में बैरिकेडिंग की जायेगी. बैरिकेडिंग कर पाइलिंग का काम शुरू होगा. जून के तीसरे सप्ताह से पाइलिंग के लिए मशीन लगाने की संभावना है. अभी बीएन कॉलेज से कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स के बीच पाइलिंग तैयार होने के साथ बीएन कॉलेज से आगे कारगिल चौक तक रैंप बनाने का काम हो रहा है.

Also Read: बिहार में 31 जनवरी तक होगा 9000 किमी लंबाई में ग्रामीण सड़कों का निर्माण, इंजीनियरों को दिया गया निर्देश
ट्रांसफर्मर, बिजली तार को हटाने का काम पूरा

सिविल कोर्ट से पटना मेडिकल डेंटल कॉलेज के बीच डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण के लिए ट्रांसफर्मर, बिजली तार आदि हटाने का काम लगभग पूरा हो गया है. सूत्र ने बताया कि निर्माण काम शुरू होने के दौरान गांधी मैदान की ओर से जानेवाले लोगों को सब्जीबाग की ओर जाने के लिए पटना मेडिकल डेंटल कॉलेज के पास से यू-टर्न लेकर जाना होगा. काम के शुरुआती दौर में सब्जीबाग की ओर जाने के लिए रास्ता मिलेगा, लेकिन पटना मेडिकल डेंटल कॉलेज के पास काम शुरू होने पर रास्ते में बदलाव किया जा सकता है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version