रोहतास जिले के डेहरी शहर के वार्ड 21 स्थित न्यू डिलियां में जगजीवन कॉलेज के पास सेवानिवृत्त शिक्षिका शशि प्रभा के घर में मंगलवार की शाम तेंदुआ देखा गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम देर रात तक तेंदुए को नहीं पकड़ सकी. तेंदुआ वहां से भाग गया. इसके बाद इसकी सूचना पटना मुख्यालय को दी गयी. बुधवार की सुबह संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना से डॉ. समरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम डेहरी पहुंची. टीम पांव के निशान की मदद से तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही है. अभी तक तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका है. जिससे पूरे शहर और आसपास के गांवों के लोग दहशत में हैं. सभी लोग सतर्क हैं और तेंदुए की तलाश कर रहे हैं. डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने भी लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें तेंदुआ दिखे तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें. जहां भी टीम तेंदुए को पकड़ने जा रही होती है, वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगती है.
संबंधित खबर
और खबरें