Dream 11: बिहार का शानू रातों रात बना करोड़पति, ड्रीम 11 में जीते एक करोड़ का इनाम
Dream 11 पर गेम खेलकर मधुबनी के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट नायक टोल निवासी शानू कुमार मेहता का सपना पूरा हो गया. बताया जा रहा है कि 19 वर्षीय शानू कुमार मेहता ने गेम में एक करोड़ का इनाम जीता है. शानू ने बताया कि मैंने ये इनाम ऑस्ट्रेलिया के बैश विनिंग प्रतियोगिता में अपनी टीम बनायी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2023 1:36 PM
Dream 11 पर गेम खेलकर मधुबनी के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट नायक टोल निवासी शानू कुमार मेहता का सपना पूरा हो गया. बताया जा रहा है कि 19 वर्षीय शानू कुमार मेहता ने गेम में एक करोड़ का इनाम जीता है. शानू ने बताया कि मैंने ये इनाम ऑस्ट्रेलिया के बैश विनिंग प्रतियोगिता में अपनी टीम बनायी. इसमें मुझे ये जीत हासिल हुई है. मैं बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहता था. मगर वहां तक पहुंच नहीं सका. शानू के जीत की खबर गांव में फैलते ही, बड़ी संख्या में लोग उसके घर बधाई देने के लिए पहुंचने लगे. बताया जा रहा है कि शानू के पिता राजेश मेहता पेशे से व्यवसायी हैं.
मोबाइल पर आया मैसेज तो फटी रह गयी आंखे
शानू ने बताया कि वो अभी विज्ञान से इंटर की पढ़ाई कर रहा है. वक्त मिलने पर बल्ला उठाकर खेलने चला जाता है. फिलहाल, दिल्ली में रहकर वीरेंद्र सहवाग के किसी अकादमी में क्रिकेट की कोचिंग ले रहे हैं. पिछले छह महीने से ड्रीम 11 पर टीम बनाकर पैसे लगा गेम खेल रहा हूं. जीत के बाद पहले तो मुझे विश्वास नहीं हुआ. मगर फिर जब मैसेज आ गया तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मेरे घर वाले भी मेरी जीत से काफी खुछ हैं. समझ नहीं आ रहा है कि अब कैसे और क्या करूं. घर में लगातार लोग आकर बधाई दे रहे हैं. बहुत खुशी हो रही है.
ड्रीम 11 में एक करोड़ जीतने के बाद शानू ने कहा कि मेरा सपना था रुपये कमाकर अपने घर वालों की मदद करना. अब जो पैसे मिले हैं. उससे मैं अपने पिता के व्यापार को बढ़ाने में मदद करूंगा. इसके साथ ही. क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने में भी पैसे खर्च करूंगा. गौरतलब है कि इससे पहले भी मधुबनी के ही, अशोक ठाकुर ने 25 सितंबर 2022 को आईपीएल के मैच में ड्रीम इलेवन की टीम बनाकर 01 करोड़ का इनाम जीता था.