लोकसभा चुनाव को लेकर किए गए इवीएम भंडारण की सुरक्षा में चूक के आरोपों में गृह विभाग ने भोजपुर DSP राकेश रंजन को निलंबित कर दिया है. इस मामले में उनके खिलाफ अब विभागीय जांच भी शुरू की जाएगी. इससे संबंधित अधिसूचना गृह विभाग ने शुक्रवार को जारी कर दी है.
एसओपी उल्लंघन के आरोप
जारी अधिसूचना में गृह विभाग द्वारा बताया गया है कि इवीएम भंडारण और सुरक्षा के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का उल्लंघन करने जैसे गंभीर आरोपों के लिए डीएसपी राकेश रंजन को प्रथमदृष्टया दोषी पाया गया है. इसके फलस्वरूप उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है.
अब होगी विभागीय कार्रवाई
निलंबन की अवधि में राकेश रंजन की रिपोर्टिंग पटना स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय के अधीन होगी. निलंबन के बाद डीएसपी (रक्षित) राकेश रंजन के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जाएगी. जांच के बाद उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग ने बीते दिनों भोजपुर और नवादा के डीएम-एसपी को भी तत्काल प्रभाव से हटाने और भोजपुर के डीएसपी और इंस्पेक्टर को निलंबित करने का निर्देश दिया था.
इवीएम की सुरक्षा में तैनात सिपाही की हुई थी मौत
दरअसल, हाल ही में भोजपुर जिला के नवादा थाना क्षेत्र के कृषि भवन परिसर में ईवीएम की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही की अपने ही इंसास राइफल से गोली लगने से मौत हो गई थी. इस सेंटर पर जिला बल के तीन जवानों को ईवीएम की सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर लगाया गया था. इनमें एक जवान छुट्टी पर था, जबकि दूसरा जवान सब्जी खरीदने के लिए बाहर गया हुआ था. उसी समय मोकामा निवासी सिपाही ने अंदर से दरवाजा बंद कर अपने सिर में गोली मार ली. जिसके बाद चुनाव आयोग ने आदेश जारी कर कहा था कि भोजपुर घटना में अगस्त 2023 में ईवीएम और स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए जारी एसओपी का उल्लंघन किया गया है. आयोग ने इस मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया था.
Also Read : भोजपुर और नवादा में नए डीएम-एसपी की हुई तैनाती, इन अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट