बिहार: दुर्गा पूजा के बाद स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ी भीड़, ट्रेन में खड़े होकर सफर कर रहे लोग, देखें तस्वीरें

Durga Puja 2023: बिहार में दुर्गा पूजा के बाद स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी है. यहां तक की कई लोग ट्रेनों में खड़े होकर सफर करते नजर आ रहे हैं. दशहरा के बाद स्टेशनों पर लोकल यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

By Sakshi Shiva | October 27, 2023 12:09 PM
an image

बिहार में दुर्गा पूजा के बाद स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. प्रमुख ट्रेनों में लोगों की काफी भीड़ है.

दशहरा के बाद स्टेशनों पर लोकल यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. त्योहार पर अपने- अपने घर आए लोग अब वापस काम पर जाने के लिए तैयार हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशन पर लोकल यात्रियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो चुकी है.

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ है. इस कारण सभी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालत यह है कि लोगों को ट्रेनों में खड़े होकर ही पटना, दानापुर आदि स्टेशनों तक का सफर करना पड़ रहा है.

पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र, राजेंद्र नगर टर्मिनल, दानापुर पर गुरुवार को पिछले चार दिनों की तुलना में अधिक भीड़ देखने को मिली. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सबसे अधिक लोकल रेल यात्री सफर कर रहे हैं.

पटना आने वाली राज्यरानी, धनबाद इंटरसिटी, भभुआ इंटरसिटी, बनारस पटना व हावड़ा पटना जनशताब्दी, मेमू ट्रेन समेत कई प्रमुख ट्रेनों में अधिक भीड़ देखने को मिल रही है.

पटना जंक्शन के अनारक्षित काउंटर पर रेलवे को मिलने वाले राजस्व के लिहाज से देखा जाए तो सबसे अधिक कम दूरी के टिकट की बिक्री हो रही है.

पटना जंक्शन के अनारक्षित काउंटर पर मंगलवार को 18 हजार टिकट बिके है. वहीं, बुधवार को 26 हजार और गुरुवार की देर शाम तक 38 हजार टिकट बिके थे.

दूसरी ओर पटना जंक्शन पर किसी आपात स्थिति से निबटने के लिए मेगा माइक उपलब्ध करायी गयी है. साथ ही वाणिज्य विभाग ने यात्रियों को टिकट मुहैया कराने के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर व संग्राहकों की तैनाती की गई है.

स्टेशनों के खान-पान स्टॉलों पर यात्रियों के लिए पर्याप्त जलपान की व्यवस्था की गयी है. साथ ही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन के परिचालन की भी घोषणा की गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version