Durga Puja Patna: शनिवार को महासप्तमी के दिन शहर के विभिन्न इलाकों में मां भगवती के दरबार के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये. पट खुलते के साथ ही भक्तों की भीड़ मां दुर्गा का दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं सियासी दिग्गज भी मां के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे.
Durga Puja Patna: नवरात्र की महासप्तमी के अवसर पर शहर के विभिन्न देवी मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ा. सुबह पांच बजे से ही मां के दर्शन को श्रद्धालु मंदिरों में कतारबद्ध होकर खड़े हो गए. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मूर्ति दर्शन के लिए पहुंचे.
Durga Puja Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को महासप्तमी के अवसर पर राजधानी पटना के कई पंडालों में जाकर मां दुर्गा का दर्शन कर पूजा-अर्चना की.
Durga Puja Patna: सीएम नीतीश कुमार ने डाकबंगला रोड स्थित नवयुवक संघ श्री दुर्गा पूजा समिति ट्रस्ट, श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव शिव मंदिर खाजपुरा और श्री श्री दुर्गा आश्रम शेखपुरा के दुर्गा पंडालों में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की.
Durga Puja Patna: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी पटना के मंदिर पहुंचे और मां दुर्गा का उन्होंने पूजन किया.
Durga Puja Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महाअष्टमी को भी देवी के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे. उन्होंने बड़ी पटनदेवी मंदिर में भी दर्शन व पूजन किए. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर समस्त बिहारवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं.
Durga Puja Patna: राजद सुप्रीमो लालू यादव भी मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन करने व पूजन करने के लिए मंदिर व पंडाल पहुंचे.
Durga Puja Patna: पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को डाक बंगला चौराहा स्थित मां के भव्य दरबार में पूजा- अर्चना कर समस्त देशवासियों की मंगलकामना की. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यहां लाखों की संख्या में भक्त आकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. यहां का भव्य व अलौकिक पूजा पंडाल पटना सहित बिहार के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है.
Durga Puja Patna: बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने भी मंदिर जाकर मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन किए.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट