Durga Puja 2023: दुर्गा पूजा 2023 को लेकर बिहार में अब तैयारी अंतिम चरण में है. हर जगह पंडाल बन रहे और मंदिरों को सजाए जा रहे हैं. गया के टिकारी रोड के पास स्थित हाते गोदाम में श्रीश्री दुर्गापूजा समिति द्वारा इस वर्ष करीब 50 लाख रुपये खर्च कर 1500 फुट लंबा, 15 फुट ऊंचा व आठ फुट चौड़ा आकर्षक माता वैष्णो देवी की गुफा का भव्य पंडाल बनवाया जा रहा है.
Durga Puja 2023: विशाल डीजे के नेतृत्व में कोलकाता के 50 कारीगर बीते दो महीने से इस गुफा को बनाने में लगे हैं. गुफा के अंदर माता वैष्णो देवी स्वरूप पिंडी दर्शन, माता की चरण पादुका, माता अर्द्धकुमारी, भगवान शंकर व भैरवनाथ की मूर्तियां स्थापित होंगी, जहां भक्त दर्शन कर आशीर्वाद ले सकेंगे. गुफा के बाहर भक्तों को वाणगंगा का नजारा दिखेगा. इस पूजा पंडाल में माता के दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालुओं को 11 रुपये का कूपन लेना जरूरी होगा. हालांकि दिव्यांगों के लिए दर्शन नि:शुल्क होगा.
Durga Puja 2023: यह गुफा शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा तिथि यानी 15 अक्तूबर को शाम से माता का दर्शन व पूजन के निमित्त भक्तों के लिए खुल जायेगी, जो 25 अक्तूबर तक 24 घंटे खुली रहेगी. इस गुफा में पूजा-अर्चना के निमित्त आने वाले माता के भक्तों के लिए 51 रुपये में समिति द्वारा प्रसाद व फूल माला की व्यवस्था की गयी है.सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इस पूजा पंडाल में 65 सीसीटीवी कैमरे, माता के भक्तों को दर्शन व पूजन की सुव्यवस्थित व्यवस्था के लिए समिति के 100 कार्यकर्ताओं के अलावा 25 पुरुष व छह महिला बाउंसर, 12 सुरक्षा प्रहरी की व्यवस्था की गयी है. इस गुफा में प्रवेश के लिए माता के भक्तों को मेटल डिटेक्टर मशीन से गुजरना होगा. गुफा के अंदर तापमान को सामान्य रखने के लिए 65 एसी लगाये गये हैं. निकास व आपात स्थिति के लिए विशेष द्वार भी बनाये गये हैं. नशीली पदार्थ को ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.
Durga Puja 2023: मुजफ्फरपुर के धर्मशाला चौक पर इस बार भक्तों को देवघर घाम मंदिर का स्वरूप दिखेगा. भक्तों को महसूस होगा वे बाबा धाम के मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं. यहां पूजा-पंडाल का स्वरूप ऐसा ही बनाया जा रहा है. इसके लिये कारीगर दिन रात जुटे हुये हैं. यहां मां दुर्गा की चलंत प्रतिमा रहेगी, जो राक्षस का वध करती नजर आयेंगी. इसके अलावा नरसिंह अवतार का दृश्य भी दिखाया जायेगा. यहां होने वाली पूजा में लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की जा रही है.
Durga Puja 2023: धर्मशाला चौक से इस्लामपुर तक रंग-बिरंगे लाइट लगाये जा रहे हैं. संतोषी माता मंदिर के बाहरी परिसर में भी भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. पूजा के आयोजन में 50 सदस्यीय टीम जुटी हुई है. मूर्तिकार संतोषी माता मंदिर में ही मां की प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं. यहां सप्तमी से नवमी तक मां का भोग लगाया जायेगा और भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण होगा.
Durga Puja 2023: मुजफ्फरपुर के धर्मशाला चौक पर दुर्गा पूजा का यह 50वां वर्ष है. हर वर्ष मां के दर्शन के लिये यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है. भक्त यहां मां की चलंत प्रतिमा देखने आते हैं.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट