ED की छापेमारी में सिर्फ तारणी दास के घर से मिला 8 करोड़, असली आकंड़ा जान सिर पकड़ लेंगे आप
बिहार : पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग(पीएमएलए) के मामले में राजधानी पटना में कई अधिकारियों के घर छापा मारा था. इसमें सर्वाधिक राशि तारणी दास के घर से मिली थी.
By Prashant Tiwari | March 30, 2025 8:43 PM
बिहार : पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग(पीएमएलए) के मामले में भवन निर्माण विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता तारणी दास समेत सात अधिकारियों के पटना स्थित घरों में छापेमारी की थी. जिसमें इडी को 11.64 करोड़ कैश बरामद हुआ था. इसमें से सर्वाधिक राशि तारणी दास के घर से मिली थी. नोटों की संख्या इतनी अधिक थी कि इडी को इसकी गिनती के लिए बैंक से नोट गिनने वाली तीन मशीन मंगवानी पड़ी थी. इडी के सूत्रों का कहना है कि श्री दास के घर से करीब आठ करोड़ मिली थी.यह बिहार में लोक सेवकों से घर से मिली अब तक की सबसे अधिक राशि है.अन्य अधिकािरियों के घर से करीब साढ़ तीन करोड़ मिली थी.
घूस देने वाले ठेकेदारों पर भी कार्रवाई की तैयारी
इडी के सूत्रों का कहना है कि अब घूस देने वाले ठेकेदारों की बारी है.जिन अधिकारियों के घर छापेमारी हुई है और घूस की राशि मिली है. उनसे पूछताछ की जाएगी और उन्हें करोड़ों की राशि के बारे में जानकारी ली जाएगी.किस लिए और कौन से ठेकेदार ने उन्हें घूस दी है उसके बारे में पूरी जानकारी ली जाएगी.उसके बाद उन ठेकेदारों पर मनी लॉन्ड्रिंग(पीएमएलए) अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.इडी ने एक ठेकेदार रिशु श्री को चिंहित कर लिया है.