ED की छापेमारी में सिर्फ तारणी दास के घर से मिला 8 करोड़, असली आकंड़ा जान सिर पकड़ लेंगे आप

बिहार : पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग(पीएमएलए) के मामले में राजधानी पटना में कई अधिकारियों के घर छापा मारा था. इसमें सर्वाधिक राशि तारणी दास के घर से मिली थी.

By Prashant Tiwari | March 30, 2025 8:43 PM
an image

बिहार : पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग(पीएमएलए) के मामले में भवन निर्माण विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता तारणी दास समेत सात अधिकारियों के पटना स्थित घरों में छापेमारी की थी. जिसमें इडी को 11.64 करोड़ कैश बरामद हुआ था. इसमें से सर्वाधिक राशि तारणी दास के घर से मिली थी. नोटों की संख्या इतनी अधिक थी कि इडी को इसकी गिनती के लिए बैंक से नोट गिनने वाली तीन मशीन मंगवानी पड़ी थी. इडी के सूत्रों का कहना है कि श्री दास के घर से करीब आठ करोड़ मिली थी.यह बिहार में लोक सेवकों से घर से मिली अब तक की सबसे अधिक राशि है.अन्य अधिकािरियों के घर से करीब साढ़ तीन करोड़ मिली थी.

घूस देने वाले ठेकेदारों पर भी कार्रवाई की तैयारी

इडी के सूत्रों का कहना है कि अब घूस देने वाले ठेकेदारों की बारी है.जिन अधिकारियों के घर छापेमारी हुई है और घूस की राशि मिली है. उनसे पूछताछ की जाएगी और उन्हें करोड़ों की राशि के बारे में जानकारी ली जाएगी.किस लिए और कौन से ठेकेदार ने उन्हें घूस दी है उसके बारे में पूरी जानकारी ली जाएगी.उसके बाद उन ठेकेदारों पर मनी लॉन्ड्रिंग(पीएमएलए) अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.इडी ने एक ठेकेदार रिशु श्री को चिंहित कर लिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन अधिकारियों के घर हुई थी छापेमारी

विभाग या उपक्रम     पदअधिकारी का नाम
निर्माण विभाग   मुख्य अभियंता तारणी दास
वित्त विभाग         संयुक्त सचिवमुमुक्षु चौधरी
नगर विकास विभाग कार्यपालक अभियंताउमेश कुमार सिंह
बीयूआइडीसीओउप परियोजना निदेशकअयाज अहमद
बीएमएसआइसीएलडीजीएम (परियोजनाएं)सागर जायसवाल
बीएमएसआइसीएलडीजीएम     विकास झा
भवन निर्माण विभागकार्यपालक अभियंता     साकेत कुमार

इसे भी पढ़ें : पटना : देश के सबसे शक्तिशाली 100 लोगों में सीएम नीतीश 21वें नंबर पर, जानिए तेजस्वी और चिराग की रैंकिंग

इसे भी पढ़ें : बिहार में मौजूद हैं दुनिया का सबसे पुराना मंदिर, मां के श्रृंगार के लिए थाइलैंड से आता है फूल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version