बेतिया : रोड बनाने के दौरान डेढ़ दर्जन परिवार हुए बेघर, खुले आसमान के नीचे टेंट में रहने को मजबूर
बेतिया : जिले के बोदसर गांव में सैनिक रोड निर्माण के दौरान करीब डेढ़ दर्जन परिवार इसके जद में आकर बेघर हो गए. अब ये लोग सड़क किनारे टेंट लगाकर रहने के लिए मजबूर है. हालांकि पीड़ितों ने अपने क्षेत्र के विधायक से मिलकर मदद की गुहार लगाई है.
By Prashant Tiwari | April 18, 2025 4:11 PM
बेतिया, चंद्रप्रकाश आर्य : जिले के बगहा अनुमंडल के बिंदवलिया के बोदसर गांव के करीब डेढ़ दर्जन परिवार के लोग सैनिक रोड निर्माण के दौरान जद में आ गए. इन सभी लोगों को निर्माण एजेंसी व प्रशासनिक स्तर पर मौके से हटा दिया गया है. इसमें अधिकतर लोग गरीब और भूमिहीन परिवार से हैं और पास की खाली जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी व तिरपाल लगाकर अपने परिवार का जीवकोपार्जन कर रहे हैं.
अभी से सता रहा बरसात का डर : पीड़ित
पीड़ितों ने बताया कि हम सभी गरीब भूमिहीन परिवार से आते हैं और करीब 15 से 20 वर्षों से सड़क के सरकारी भूमि में घर बनाकर अपने परिवार का जीवकोपार्जन कर रहे थे. इधर सरकार द्वारा सैनिक रोड निर्माण के दौरान सभी परिवार को हटा दिया गया है, जिससे वह किसी तरह झुग्गी झोपड़ी व तिरपाल लगाकर परिवार के साथ गुजर बसर कर रहे हैं. कड़ी धूप में काफी परेशानी हो रही है, बरसात का मौसम आने वाला है. ऐसे में समय रहते उन्हें स्थाई तौर पर विस्थापित नहीं किया जाता है तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
विधायक से मिले पीड़ित
अपनी समस्या को लेकर पीड़ित परिवार के लोगों ने सिकटा माले विधायक वीरेंद्र गुप्ता से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई. मामले को गंभीरता से लेते हुए माले विधायक ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी के साथ न्याय होगा और भूमिहीन गरीब परिवारों को सरकार द्वारा वासगीत भूमि के लिए जो पर्चा उपलब्ध कराया जाता है उसके तहत उन्हें भूमि उपलब्ध कराई जाएगी.
वहीं, उन्होंने गरीब भूमिहीनों की समस्या को लेकर स्थानीय सीओ निखिल कुमार से बात करते हुए भूमिहीन परिवार के लोगों को जांच पड़ताल कर उन्हें बरसात पूर्व ही वासगीत भूमि उपलब्ध कराने की बात कही, ताकि बरसात के दिनों में उन्हें परेशानी की समस्या उत्पन्न नहीं हो. इस पर सीओ ने आश्वस्त किया कि सैनिक रोड के जद में आने वाले गरीब भूमिहीन परिवार को एक सप्ताह में चिन्हित करते हुए उन्हें प्रशासनिक स्तर पर वासगीत भूमि उपलब्ध करा दी जाएगी .मौक पर माले अंचल सचिव भिखारी प्रसाद,परशुराम यादव ,लालाबाबू सोनी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.