गया शहर के दुर्गाबाड़ी मंदिर के प्रांगण में आज बंगाली समाज की महिलाओं ने सिंदूर खेलकर मां दुर्गा को बधाई दी. इस दौरान महिलाओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा को सिंदूर लगाया. इसके बाद एक-दूसरे के साथ धार्मिक वातावरण में सिंदूर लगाकर व मिठाई खिलाकर बधाइयां दी.
इस मौके पर बंगाली समाज की महिला सुकन्या मित्रा ने बताया कि कि तीन दिनों तक पूजा-पाठ करने के बाद आज विजयदशमी के दिन मां दुर्गा को हमलोग विदाई दे रहे हैं. इस अवसर पर एक दूसरे को सिंदूर लगाकर लंबी सुहागिन होने का की दुआ मांग रहे हैं.
सुकन्या मित्रा कहा कि मां दुर्गा अपने मायके आई हुई थी और आज अपने ससुराल वापस जा रही हैं. मां के जाने का हमें दुख है. लेकिन साथ ही अगले वर्ष दशहरा पर्व के दौरान मां फिर वापस आएंगी.
सुकन्या मित्रा ने कहा कि इस बात की खुशी भी है. वही दूसरी महिला ने कहा कि काफी लंबे अरसे से दुर्गाबाड़ी मोहल्ले में बंगाली समाज के लोगों के द्वारा भव्य तरीके से मां दुर्गा की पूजा-पाठ की जाती है.
विदाई के मौके पर मां को अबीर लगाया जाता है. हम महिलाएं भी एक-दूसरे को अबीर लगाकर खुशी जाहिर करती हैं. आज मां को हमलोग विदाई दे रहे हैं.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट