Home Badi Khabar Bihar News: आठ जिलों के बालू घाटों के लिए इ-टेंडर की प्रक्रिया शुरू, इस दिन खोला जायेगा तकनीकी बिड

Bihar News: आठ जिलों के बालू घाटों के लिए इ-टेंडर की प्रक्रिया शुरू, इस दिन खोला जायेगा तकनीकी बिड

0
Bihar News: आठ जिलों के बालू घाटों के लिए इ-टेंडर की प्रक्रिया शुरू, इस दिन खोला जायेगा तकनीकी बिड

पटना. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पटना सहित आठ जिलों के बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए पुराने टेंडर को रद्द करने का निर्णय राज्य खनन निगम लिमिटेड ने लिया है. साथ ही नये सिरे से इ-टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गयी है. यह पूरी प्रक्रिया चार दिसंबर को पूरी हो जायेगी और दिसंबर के पहले सप्ताह से ही आठों जिलों में बालू की उपलब्धता ठीक होने लगेगी.

ऐसे में बालू की बढ़ती कीमतों पर लगाम लग सकेगी. टेंडर की अधिसूचना बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड ने जारी कर दी है. इसमें पटना, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, जमुई और लखीसराय शामिल हैं. 27 नवंबर से चार दिसंबर तक एक-एक कर जिलों का इ-ऑक्शन किया जायेगा.

निगम ने टेंडर के कागजात 16 नवंबर को जारी कर दिये गये. साथ ही इसे भरकर जमा करने के लिए 23 नवंबर को दोपहर एक बजे तक का समय तय किया गया है. 23 नवंबर को तीन बजे तकनीकी बिड खोला जायेगा. साथ ही 25 नवंबर को सफल आवेदनकर्ताओं का चयन किया जायेगा.

Also Read: Bihar News : बिहार में जहां मिलेगी शराब, वहां के चौकीदार और थानेदार होंगे जिम्मेदार

इ-ऑक्शन की तिथि

औरंगाबाद – 27 नवंबर

रोहतास – 28 नवंबर

भोजपुर – 29 नवंबर

पटना – 30 नवंबर

लखीसराय – 01 दिसंबर

जमुई – 02 दिसंबर

गया – 03 दिसंबर

सारण – 04 दिसंबर

Posted by: Radheshyam Kushwaha

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version