Bihar : ED ने राबड़ी देवी से तेजस्वी के बंगले को लेकर पूछा सवाल, जवाब नहीं दे पाई पूर्व मुख्यमंत्री

Bihar : 'नौकरी के बदले जमीन' घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव से राजधानी पटना में पूछताछ की.

By Prashant Tiwari | March 18, 2025 3:38 PM
an image

Bihar : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव को ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री मंगलवार को करीब 12 बजे के आस पास ईडी दफ्तर पहुंची. जहां उनसे करीब 4 घंटे तक पूछताछ हुई. करीब पौने 3 बजे राबड़ी देवी ED ऑफिस से बाहर निकलीं. बताया जा रहा है कि इस दौरान अफसरों ने पूर्व सीएम से कई तीखे सवाल पूछे. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के दौरान RJD  के नेता लगातार केंद्र और बिहार सरकार पर हमलावर नजर आए. 

राबड़ी देवी से ED ने पूछे तीखे सवाल

राबड़ी देवी से जब ईडी के दफ्तरों ने पूछा ताछ शुरू कि तो सबसे पहला सवाल किया कि तेजस्वी यादव ने दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी वाला बंगला कैसे लिया? इस पर पूर्व सीएम ने कहा कि उन्हें इसके बारे में नहीं पता. इसके बाद ईडी ने पूर्व सीए से सगुना मोड़ अपार्टमेंट की जमीन और पैसे को लेकर सवाल किया. इस पर भी पूर्व सीएम ने ना में ही जवाब दिया. इसके बाद ईडी ने राबड़ी देवी से पूछा कि  जिन लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली गई उनको आप कैसे जानती हैं? आप उन लोगों से पहली बार कब मिलीं? उन लोगों को नौकरी देने के लिए आपने क्यों पैरवी की? सूत्रों के मुताबिक पूर्व सीएम इन सवालों का भी जवाब नहीं दे पाई. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चुनाव से पहले यह तो होना ही था : RJD विधायक 

राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से ईडी की पूछताछ को लेकर आरजेडी के विधायक  रणविजय साहू की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव आ रहा है, यह तो होना ही था. उन्होंने कहा कि कभी ईडी की छापेमारी होगी, कभी समन आएगा, कभी इनकम टैक्स की रेड पड़ेगी. राष्ट्रीय जनता दल संघर्षों में विश्वास करती है. हम कानून और संविधान को मानने वाले लोग हैं. हम डरेंगे नहीं और डटकर मुकाबला करेंगे. हम जनता के मुद्दों पर लड़ेंगे. सदन से सड़कों तक लड़ने का काम करेंगे. 

इसे भी पढ़ें : Bihar : सीएम नीतीश कुमार ने दिया 7166 करोड़ का सौगात, अब इस चीज की कमी नहीं झेलेगा बिहार

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : क्या चाहता है भारत का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version