ED Raid: चीफ इंजीनियर के घर ईडी की छापेमारी से सियासत गर्म, आरजेडी ने सरकार को घेरा

ED Raid: राजधानी पटना में गुरुवार को ईडी ने चीफ इंजीनियर तारिणी दास के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान तारिणी दास के घर से करीब 3 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. अब ईडी की कार्रवाई के बाद आरजेडी ने सरकार पर निशाना साधा है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 28, 2025 11:41 AM
an image

ED Raid: ईडी ने गुरुवार को बिहार भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर तारिणी दास के कई ठिकानों पर छापेमारी की. अब इसको लेकर प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है. वार पलटवार का दौर जारी है. तारिणी दास पर हुई इस कार्रवाई पर आरजेडी नेता और प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी नेता शक्ति यादव ने कहा,”उन पर ईडी की कोई छापेमारी नहीं हुई है क्योंकि यह सरकार के भ्रष्टाचार पर सीधा प्रहार है. वे बिजली से जुड़े भ्रष्टाचार में प्रमुख व्यक्ति हैं. सेवानिवृत्त होने वाले व्यक्ति को बिना कैबि

‘भ्रष्टाचार के दलदल में धंसता जा रहा बिहार’

शक्ति यादव ने आगे कहा, “मुख्यमंत्री टायर्ड हैं और राज्य के अंदर रिटायर्ड अधिकारी शासन चला रहे हैं. बिहार भ्रष्टाचार के दलदल में धंसता चला जा रहा है. जहां देखिएगा वहां भ्रष्टाचार की ही बू आती है. डीके टैक्स यूं ही नहीं कहा जाता, इस व्यक्ति की पहुंच देखिए, एक अणे मार्ग तक पहुंच गए. कई मंत्री जो मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द हैं सब लोग इनको पालने-पोषने वाले लोग हैं.”

तारिणी दास के रिश्तेदारों पर भी ईडी का एक्शन

बता दें, बीते दिन ईडी ने बिहार भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर तारिणी दास के कई ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी ने तारिणी दास के रिश्तेदारों और करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि तारिणी दास के घर से करीब 3 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. जब्त कैश को गिनने के लिए नोट गिनने की दो मशीनें मंगवाई गई. हालांकि, छापेमारी के दौरान हुई बारामदगी को लेकर ईडी के अधिकारियों ने अभी कोई पुष्टि नहीं की है.

ALSO READ: Toll Tax Increases: पटना से बख्तियारपुर जाना हुआ और भी महंगा! NHAI ने बढ़ाया टोल टैक्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version