ED ने जदयू एमएलसी राधा चरण सेठ को लिया रिमांड पर, बालू सिंडिकेट से जुड़े दो लोगों को किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बालू सिंडिकेट और भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में शनिवार को बड़ी कार्रवाई की. इडी ने बिहार में बालू सिंडिकेट से जुड़े और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों बालू कारोबारी के तार जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ से जुड़े हुए हैं.

By Anand Shekhar | September 16, 2023 9:07 PM
feature

पटना जिला जज सह इडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत ने शनिवार को अवैध संपत्ति रखने के मामले में जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ से पूछताछ के लिए छह दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर दिया है. विशेष कोर्ट में रिमांड पर लेने के लिए इडी की ओर से निवेदन किया गया था. इडी की टीम ने राधाचरण सेठ को 77 करोड़ 50 लाख की अवैध बेनामी संपत्ति रखने के मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया था और गुरुवार को उन्हें विशेष कोर्ट में पेश किया गया. इडी ने उक्त मामला पीएमएलए एक्ट की धारा चार में दर्ज कर जांच रही है.

प्रवर्तन निदेशालय ने दो बालू कारोबारी को किया गिरफ्तार

इधर, प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बालू सिंडिकेट और भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में शनिवार को बड़ी कार्रवाई की. इडी ने बिहार में बालू सिंडिकेट से जुड़े और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों बालू कारोबारी आदित्य मल्टीकाम से जुड़े हैं. गिरफ्तार बालू कारोबारियों में आदित्य मल्टीकाम के निदेशक समूह के अधिकारी जग नारायण सिंह जबकि दूसरे अधिकारी सतीश कुमार हैं. दोनों के तार धनबाद से जुड़े हुए है और ये दोनों दो दिन पूर्व गिरफ्तार बालू कारोबारी राधाचरण सेठ के साथ बालू सिंडिकेट में सहयोगी हैं.

कई राज्यों में फैला है आदित्य मल्टीकाम का कारोबार

आदित्य मल्टीकाम का कारोबार बिहार के साथ ही झारखंड और दूसरे अन्य कई प्रदेशों में फैला हुआ है. राधाचरण आदित्य मल्टीकाम और ब्राडसन क साथ मिलकर अपना सिंडिकेट चलाते थे और इन कंपनियों में निवेश कर अवैध कमाई करते थे. ऐसा कहा जाता है कि आदित्य मल्टीकाम राधाचरण सेठ की सहयोगी कंपनी है. इडी ने पिछले दिनों बालू सिंडिकेट से जुड़े लोगों के ठिकाने पर छापा मारा था. उस दौरान आदित्य मल्टीकाम को भी नोटिस दी गई थी.

इडी के समन का जवाब नहीं दे रहे थे दोनों कारोबारी

इडी के सूत्र बताते हैं की जगनारायण सिंह और सतीश सिंह का ज्यादा कारोबार बिहार में पटना, भोजपुर, सारण जैसे जिलों के साथ ही झारखंड में धनबाद, रांची समेत अन्य दूसरे राज्यों में भी फैला हुआ है. ये दोनों बालू कारोबारी न तो इडी के समन का जवाब दे रहे थे न ही निदेशालय की पूछताछ में सहयोग कर रहे थे. जिसे देखते हुए शनिवार को निदेशालय की एक विशेष टीम ने जगनारायण सिंह और सतीश सिंह को उनके पटना स्थित ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ को ईडी ने किया गिरफ्तार, छापेमारी में कई दस्तावेज जब्त, जानें पूरा मामला

दोनों बालू से जुड़े कारोबारी से लगातार 2 दिन पूछताछ होगी

सूत्रों की माने तो इन दोनों बालू से जुड़े कारोबारी से लगातार 2 दिन पूछताछ होगी इसके बाद सोमवार को इन्हें इडी की विशेष न्यायालय में पेश किया जा सकता है. बता दें कि इडी पिछले चार महीने से बिहार में पहले बालू सिंडिकेट से जुड़े लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर सबूत इकट्ठा कर रही है. इसी कड़ी में हाल ही में इस सिंडिकेट से जुड़े बड़े बालू कारोबारी और जदयू विधान पार्षद राधा चरण सेठ को इडी ने उनके आरा स्थित आवास से गिरफ्तार किया था.

Also Read: बिहार: कुख्यात निरंजन मंडल की चल-अचल संपत्ति जब्त करेगी ED, तीन दर्जन मामलों में है आरोपी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version