पिस्टल के दम पर आठ लाख रुपये की लूट, दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

बहेड़ी. शंकर लोहार चौक स्थित चौधरी पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने पिस्टल के बल पर आठ लाख रुपये लूट लिये. दुकान के संचालक गणेश महतो ने बताया कि 29 जून को उनका स्टाफ गणेश राउत कलेक्शन के लिए गया था. जहां बदमाशों ने उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया.

By Prashant Tiwari | July 1, 2025 8:58 PM
an image

बहेड़ी. शंकर लोहार चौक स्थित चौधरी पेट्रोल पंप के निकट अपराधियों ने पिस्टल के बल पर बहेड़ा बाजार स्थित मेसर्स लक्ष्मी किराना स्टोर के कर्मी से लगभग आठ लाख रुपये लूट लिये. दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही बहेड़ी थाना की पुलिस वहां पहुंच गयी.

पिस्टल सटाकर छीन लिया आठ लाख: पीड़ित

दुकान के संचालक गणेश महतो ने बताया कि 29 जून को उनका स्टाफ गणेश राउत को कलेक्शन के लिए त्रिमुहानी, कुम्हरा चौक सहित कई अन्य जगहों पर भेजे थे. सभी जगह के दुकान से कलेक्शन करने के बाद उनका कर्मी शंकर लोहार स्थित नुनू साह के प्रतिष्ठान पर जा रहा था. इस क्रम में दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर उनके कर्मी को रोक लिया. पिस्टल सटाकर उसके पास से लगभग आठ लाख रुपये का कलेक्शन छीन लिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कपड़े से ढके हुए थे चेहरे

सभी बदमाश अपने चेहरे को कपड़े से ढके हुए थे. नकद व बाइक की चाबी छीनने के बाद सभी अपराधी शंकर लोहार की तरफ भाग गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version