पटना. तेज रफ्तार का कहर मंगलवार को पटना की चार अलग-अलग जगहों पर देखने को मिला. इन हादसों में मां-बेटी समेत आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पहली घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कारगिल चौक के पास की है. पैदल जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. इस सड़क दुर्घटना में मां ने बेटी को बचाने के लिए धक्का दे दिया और खुद कार के सामने आ गयी. कार से दबकर महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में ऑटो से पीएमसीएच अस्पताल भिजवाया. वहीं लोगों ने कार सवार को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया और कार को जब्त कर थाने ले गयी.
संबंधित खबर
और खबरें