पटना यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ चुनाव 17 को, अध्यक्ष और महासचिव पद पर 3-3 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला, सूची जारी
पटना यूनिवर्सिटी के शिक्षक संघ चुनाव की घोषणा हो चुकी है. चुनाव 17 जुलाई को होगा. चुनाव को लेकर शनिवार को उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है. इस बार के चुनाव में नए शिक्षकों की भूमिका यहां होगी.
By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2023 2:59 AM
पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (पुटा,PUTA) का चुनाव 17 जुलाई को होगा. इसको लेकर शनिवार को उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गयी. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं. अध्यक्ष पद और उपाध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया है. अब अध्यक्ष और महासचिव के पदों के लिए तीन-तीन, उपाध्यक्ष पद के लिए चार, कोषाध्यक्ष के लिए दो, संयुक्त सचिव के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में बच गये हैं. पुटा चुनाव में अध्यक्ष के एक, उपाध्यक्ष के लिए दो, महासचिव के लिए एक, संयुक्त सचिव के लिए दो व कोषाध्यक्ष के लिए एक सीटों पर चुनाव होना है.
नये शिक्षकों का मत निर्णायक
इस बार पुटा चुनाव में नये शिक्षकों का मत निर्णायक होगा. कुल 298 शिक्षकों को वोट करना है. इनमें सबसे अधिक 2017 बैच के करीब 120 शिक्षक हैं. 1996 बैच के 35, 2003 बैच के करीब 90, 2020 बैच के 30, 2012 बैच के 10 और 2009 बैच के नौ शिक्षक हैं.
निर्दलीय उम्मीदवार लगा सकते हैं सेंध
इस बार दो गुटों को पटखनी देने के लिए निर्दलीय उम्मीदवार सेंध लगा सकते हैं. वहीं, पुटा के अध्यक्ष पद पर डॉ एसबी राय और डॉ अभय कुमार पुराने नेता हैं. लेकिन इस बार निर्दलीय डॉ मनोज प्रभाकर भी मैदान में हैं. दोनों पुराने नेताओं को मात देने के लिए नये शिक्षकों की लॉबी तैयार की जा रही है. सभी उम्मीदवार नये शिक्षकों के वोट प्राप्त करने की जुगाड़ लगा रहे हैं. इस कारण कई पद पर नये शिक्षकों को भी मैदान में उतारा गया है.
कॉलेज कार्यकारिणी में 15 उम्मीदवार निर्विरोध जीते
वहीं, कॉलेज कार्यकारिणी में 15 उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गये हैं. केवल बीएन कॉलेज और कला एवं शिल्प महाविद्यालय से कोई कार्यकारिणी सदस्यों ने नामांकन नहीं कराया था.