Bihar: रोजगार का अवसर , इस योजना के तहत  75 प्रतिशत तक मिलेगा अनुदान 

Bihar: बिहार सरकार समग्र गव्य विकास योजना ,देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना और समग्र भैंस पालन योजना  की  शुरुआत की है.  इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो में पशुपालन को बढावा देना और वेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करना है. इसके तहत अत्यंत पिछड़े वर्ग को 75 प्रतिशत और सामन्य वर्ग को 50  प्रतिशत तक का अनुदान राज्य सरकार के द्वारा दिया जायेगा. इसके लिए आप 25 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

By Nishant Kumar | July 15, 2025 9:24 PM
an image

Bihar: बिहार सरकार सूबे में  कृषि उत्पाद बढाने  के लिए लगातार प्रयासरत है. सरकार दुध उत्पादन  में वृध्दि  करने के लिए  समग्र गव्य विकास योजना ,देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना और समग्र भैंस पालन योजना  की  शुरुआत की है. समग्र गव्य विकास योजना और देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना पहले से  ही चल रही है. लेकिन समग्र भैंस पालन योजना पहली बार शुरु किया गया. इस योजना के अंतर्गत साहिवाल गिर और थारपाकर नस्लों की गायों की संख्या बढाने पर जोर दिया जायेगा. इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो में पशुपालन को बढावा देना और वेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करना है. इसके तहत  02 एवं 04  दुधारु मवेशी के लिए अत्यंत पिछड़े वर्ग को 75 प्रतिशत और सामन्य वर्ग को 50  प्रतिशत का अनुदान राज्य सरकार के द्वारा दिया जायेगा. इसके लिए आप 25 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं . 

किसको मिलेगा योजना का लाभ

इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के कृषकों, बेरोजगार युवक-युवातियों को डेयरी इकाई स्थापित करने के लिए  दिया जाएगा. देशी गौ पालन प्रोत्साहन योजना के तहत 2 दुधारु मवेशी हिफर  का लागत मुल्य 2,42000 रुपया होगा. अत्यंत पिछड़ा वर्ग/ अनुजाति अनुजनजाति के लिए 1,81,500 और सामन्य वर्ग के लिए 1,21000  अनुदान राशी दिया जाएगा  . वहीं 04 देशी गाय हिफर का लागत मुल्य 5,20,000 रुपया होगा और इसका अनुदान राशी अत्यंत पिछड़ा वर्ग/ अनुजाति अनुजनजाति के लिए 3,90,000 और सामन्य वर्ग के लिए 2,60,000  होगा.  दूसरी याोजना समग्र गव्य विकास योजना के लिए  दो मवेशी का लागत मूल्य 1 लाख 74 हजार रुपये है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति जनजाति के लिए 1 लाख 30 हजार 500 अनुदान मिलेगा, जबकि अन्य सभी वर्गों के लिए 87 हजार रुपये  का अनुदान निर्धारित है। चार मवेशी के लिए लागत मूल्य 3 लाख 90 हजार रुपये है। इसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति जनजाति को 2 लाख 92 हजार 800 रुपये और अन्य सभी वर्गों को 1 लाख 92 हजार 200 रुपये अनुदान मिलेगा। 15 मवेशी का लागत 15 लाख 34 हजार रुपये है। इसमें सभी वर्गों के लिए 6 लाख 13 हजार 600 रुपये अनुदान मिलेगा। 20 दुधारु मवेशी का लागत 20 लाख 22 हजार रुपये है। इसमें सभी वर्गों के लिए 8 लाख 8 हजार रुपये अनुदान मिलेगा।. 

पहली बार समग्र भैंस पालन योजना का हुआ शुरुआत. 

इसमें दो मवेशी का लागत मूल्य एक लाख 74 हजार रुपये है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति जनजाति के लिए 1 लाख 30 हजार 500 अनुदान मिलेगा, जबकि अन्य सभी वर्गों के लिए 87 हजार रुपये निर्धारित है। चार मवेशी के लिए लागत मूल्य 3 लाख 90 हजार रुपये है. इसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति जनजाति के लिए 2 लाख 92 हजार 800 रुपये और अन्य सभी वर्गों के लिए 1 लाख 92 हजार 200 रुपये अनुदान मिलेगा। 15 मवेशी का लागत 15 लाख 34 हजार रुपये है। इसमें सभी वर्गों के लिए 6 लाख 13 हजार 600 रुपये अनुदान मिलेगा। 20 दुधारु मवेशी का लागत 20 लाख 22 हजार रुपये है। इसमें सभी वर्गों के लिए 8 लाख 8 हजार रुपये अनुदान मिलेगा। 

26 जुलाई तक कर सकतें है आवेदन

इसके लिए लाभर्थी  dairy.bihar.gov.in आवेदन भर सकेंगे  .योजना का क्रियान्यवन राज्य के सभी जिलों में जिला गव्य विकास पदाधिकारी /सम्बध्द जिला गव्य विकास पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा. अपूर्ण  एवं  गलत आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा. इस फॉम भरने में फोटोग्राफ, आधारकार्ड ,जमीन का रसीद जाति प्रमाण पत्र, विभागीय प्रशिक्षण प्रमाणपत्र , बैंक पासबुक आदि दस्तावेज अपलोड करना होगा.

रंजन कुमार की रिपोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version