JNV का खाली कैंपस बना शरारती तत्वों का अड्डा, शराब के बोतलों से पटा स्कूल का कमरा

Gaya: जवाहर नवोदय विद्यालय के शिफ्ट होने के बाद से ही खाली पड़ा कैंपस नशेड़ियों एवं चोरों का अड्डा बना हुआ है.

By Prashant Tiwari | November 12, 2024 7:55 PM
feature

JNV: शेरघाटी शहर के शांति नगर मुहल्ले में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर तांडव मचाया. रात्रि करीब एक बजे घर में आवाज आई इसके बाद घर के लोग जाग गये. घर में घूम कर देखने लगे तो एक व्यक्ति चोरी के नीयत से घर में घुसा था. घर वालों ने पकड़ भी लिया लेकिन चाकू से प्रहार कर दिया और वहां से भाग गया. मुहल्ले के मुकेश कवि ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के यहां से चले जाने के बाद खाली पड़ा कैंपस नशेड़ियों एवं चोरों का अड्डा बना हुआ है. शरारती तत्व के लोग यहां देर रात तक जमे रहते हैं. 

शराब के बोतलों से पटा स्कूल का कमरा

कमरे एवं स्कूल कैंपस में पड़ी शराब की बोतलें इस बात की गवाह हैं कि यहां शरारती तत्वों का अड्डा है. उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है. पुलिस ने रात में ही जाकर मामले की छानबीन की. मुहल्ला के लोगों ने घटना के बारे में व शरारती तत्वों के हरकतों के बारे में बताया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उल्लेखनीय है कि टीचर ट्रेनिंग स्कूल के कैंपस में जवाहर नवोदय विद्यालय पिछले छह महीने पहले तक चला करता था, लेकिन विद्यालय के अपने भवन में डोभी चले जाने के बाद यह स्थिति बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के साथ ही इन राज्यों के लिए वरदान बनेगा दरभंगा AIIMS, खास सुविधाओं से होगा लैस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version