मुंगेर में  STF और नक्सली के बीच मुठभेड़, 200 राउंड चली गोलियां

मुंगेर: रविवार की सुबह कुख्यात नक्सली सुरेश कोड़ा को गिरफ्तार करने गयी एसटीएफ की टीम के साथ नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने एसटीएफ पर गोलीबारी शुरू कर दी. एसटीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की. इस गोलीबारी में दोनों ओर से लगभग 200 से अधिक राउंड गोलियां चली.

By Prashant Tiwari | July 6, 2025 8:37 PM
an image

मुंगेर: खड़गपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित राजासराय में रविवार की सुबह कुख्यात नक्सली सुरेश कोड़ा को गिरफ्तार करने गयी एसटीएफ की टीम के साथ नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से लगभग 200 राउंड गोलियां चली, जिसमें नक्सली सुरेश कोड़ा के जख्मी होने की सूचना है. इस मुठभेड़ में नक्सली दस्ता जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. एसपी के अनुसार मुठभेड़ में नक्सलियों द्वारा लगभग 125 चक्र एवं पुलिस द्वारा 80 चक्र फायरिंग की गयी है, जहां बड़ी मात्रा में खाली खोखे बरामद किए गए हैं.

एसटीएफ को मिला था इनपुट

जानकारी के अनुसार एसटीएफ को नक्सली सुरेश कोड़ा के दस्ते की मौजूदगी राजासराय में होने की गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना पर एसटीएफ के डीएसपी सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में जवानों ने राजासराय के जंगली क्षेत्र की ओर कूच किया. जहां नक्सली सुरेश कोड़ा एवं उसके दस्ता को एसटीएफ की कार्रवाई की भनक लग गयी और नक्सलियों ने एसटीएफ पर गोलीबारी शुरू कर दी. एसटीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की. इस गोलीबारी में दोनों ओर से लगभग 200 से अधिक राउंड गोलियां चली. एसटीएफ ने मौके से 40 खोखा भी बरामद किया है. इस मामले में एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर विनय कुमार राय ने खड़गपुर थाना में नक्सली सुरेश कोड़ा सहित तीन नक्सलियों को नामजद करते हुए कई अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सुरेश कोड़ा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी: SP 

राजासराय में कुख्यात नक्सली सुरेश कोड़ा के दस्ता से एसटीएफ की मुठभेड़ हुई है, जिसमें सुरेश कोड़ा के जख्मी होने की सूचना है. मुठभेड़ में नक्सलियों द्वारा लगभग 125 चक्र एवं पुलिस ने 80 चक्र फायरिंग की है. वहीं मौके पर से बड़ी संख्या में खाली खोखे बरामद किए गए हैं. घटना के बाद एसटीएफ की टीम एवं अन्य सुरक्षा बलों द्वारा लगातार कॉम्बिंग एवं सर्च अभियान के तहत जख्मी सुरेश कोड़ा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. (सैयद इमरान मसूद, पुलिस अधीक्षक)

इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: वजीरगंज में पत्थर से कूच कर ऑटो चालक की हत्या, मारने से पहले बांधा  दोनों हाथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version